भाषा विवि की टीमें क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए होंगी रवाना
ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने अलीगढ़ विश्वविद्यालय, अलीगढ़ में 22 नवंबर से 2 दिसम्बर तक आयोजित होने वाली पुरुष...

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने अलीगढ़ विश्वविद्यालय, अलीगढ़ में 22 नवंबर से 2 दिसम्बर तक आयोजित होने वाली पुरुष...
ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने अलीगढ़ विश्वविद्यालय, अलीगढ़ में 22 नवंबर से 2 दिसम्बर तक आयोजित होने वाली पुरुष क्रिकेट चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कुलपति प्रोफेसर अजय तनेजा जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कीड़ा परिषद के सचिव मोहम्मद शारिक की उपस्थिति में कुलपति महोदय और खिलाड़ियों के बीच संवाद हुआ।
इस बैठक में कुलपति प्रोफेसर अजय तनेजा जी ने खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दीं और क्रिकेट खेल में अनुशासन बनाए रखने की महत्वपूर्ण सलाह दी। कुलपति महोदय ने खिलाड़ियों से यह आग्रह किया कि खेल के दौरान उनका आचरण उत्कृष्ट होना चाहिए, ताकि वे न केवल खेल में बल्कि जीवन के अन्य क्षेत्रों में भी सफलता प्राप्त कर सकें।
केएमसी भाषा विश्वविद्यालय की टीम 21 नवम्बर को अलीगढ़ विश्वविद्यालय के लिए प्रस्थान करेगी। इस टीम का मार्गदर्शन मोहम्मद शारिक (मैनेजर) द्वारा किया जाएगा। टीम की सफलता के लिए पूरे विश्वविद्यालय परिवार की शुभकामनाएं उनके साथ हैं।
इस प्रतियोगिता में शामिल होने से खिलाड़ियों को न केवल अपनी खेल क्षमता का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा, बल्कि उन्हें अन्य विश्वविद्यालयों के साथ प्रतिस्पर्धा करने का भी महत्वपूर्ण अनुभव प्राप्त होगा। इस अवसर पर डॉ बुशरा अल्वीरा (सदस्य, क्रीड़ा परिषद), प्रो0 सैयद हैदर, डॉ हसन मेहदी, डॉ0 राजकुमार उपस्थित रहे l





