कानपुर विश्वविद्यालय में' अभिरंग' सामूहिक कला प्रदर्शनी
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय,कानपुर के ललित कला संस्थान द्वारा दिनांक 21 नवम्बर को संस्थान स्थित कृतित्व कला दीर्धा में 'अभिरंग' शीर्षक से एक...

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय,कानपुर के ललित कला संस्थान द्वारा दिनांक 21 नवम्बर को संस्थान स्थित कृतित्व कला दीर्धा में 'अभिरंग' शीर्षक से एक...
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय,कानपुर के ललित कला संस्थान द्वारा दिनांक 21 नवम्बर को संस्थान स्थित कृतित्व कला दीर्धा में 'अभिरंग' शीर्षक से एक भव्य सामुहिक कला प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। यह प्रदर्शनी कुलपति प्रों विनय कुमार पाठक जी की प्रेरणा तथा प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी जी के कुशल मार्गदर्शन में एवं कुलसचिव राकेश कुमार मिश्रा जी के निर्देशन में आयोजित की गई। कला के सृजनशील अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करने हेतु विश्वविद्यालय के ललित कला संस्थान का कुशल प्रयास इस प्रदर्शनी में परिलक्षित होता है।
"अभिरंग सामूहिक कला प्रदर्शनी" का शुभारंभ अपराह्न ०४:०० बजे हुआ,इस प्रदर्शनी का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक एवं मुख्य अतिथि एडीएम आशुतोष दुबे के करकमलों द्वारा हुआ।
कुलपति विनय कुमार पाठक जी ने कहा कि ललित कला विभाग का हर छात्र अपने में विशेष कलाकार है हमारा प्रयास होगा कि हम अपने विश्वविद्यालय के छात्रों को देश और दुनिया के बड़े बड़े कला संस्थानों,विश्वविद्यालयों के विद्वानों बुलाकर अपने छात्रों को उनके ज्ञान से लाभान्वित कराएँ।
मुख्य अतिथि एडीएम आशुतोष दुबे ने कहा कि यहाँ के प्रतिभावान छात्र बहुत अच्छे चित्रकार हैं हर छात्र अपने में अलग मास्टरपीस है,उन्होंने कहा कला जीवन के अस्तित्व को अंतरंगता से परिचय कराने का सशक्त माध्यम है चित्रों के माध्यम से हम अपनी भावानुभूतियों को अभिव्यक्त करते हैं।
ललित कला संस्थान के निदेशक डॉ.मिठाई लाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि करते हमारा प्रयास होगा कि हम कुलपति जी के सपनों को साकार करने में कोई कसर नहीं छोडेंगे।उन्होंने कहा कि विभाग के छात्र छात्राओं को संस्थान में कला संवर्धन के सभी गुण सिखाए जाते हैं हमारा प्रयास रहता है कि यहाँ से शिक्षा प्राप्त करने वाला हर विद्यार्थी अपनी ऊर्जा और क्षमता का अधिकाधिक उपयोग समाज के लिए करे, ऐसी अभिरंग चित्र प्रदर्शनियों से यहाँ के विद्यार्थी ज्ञानार्जन के साथ-साथ समाज को सार्थक संदेश देने का कार्य करते हैं।
मुख्य अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर डॉ. शुभम शिवा जी ने किया,
प्रदर्शनी के क्यूरेटर डॉ. राज कुमार सिंह जी एवं डॉ. मंतोष यादव ने कुशल निर्देशन में कार्यक्रम को सफल बनाये, विभाग के सहायक आचार्य जे. बी. यादव, विनय सिंह, तनीषा वधावन, डॉ. बप्पा मांझी, डॉ. रणधिर सिंह, प्रिया मिश्रा, प्रियांशी आदि उपस्थित रहे,
इस चित्र प्रदर्शनी में विभाग के प्रतीक वर्मा,ऐश्वर्या कसेरा,तनीषा खरे,दीक्षा खोसला,नित्या शुक्ला,आकांक्षा उपाध्याय,आकांक्षा पटेल,विदुषी मिश्रा,अंकिता सिंह,माही शुक्ला,प्रशांत कटियार,अनुभव कुशवाहा,रत्नेश यादव,रितु यादव,रौनक,प्रकाश आदि छात्र-छात्राओं के कुल पच्चीस चित्रों को प्रदर्शित किया गया है।





