भाषा विश्वविद्यालय में कार्य परिषद् की आकस्मिक बैठक आयोजित, भर्ती प्रक्रिया शीघ्र

  • whatsapp
  • Telegram
भाषा विश्वविद्यालय में कार्य परिषद् की आकस्मिक बैठक आयोजित, भर्ती प्रक्रिया शीघ्र
X



ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में आज अपराह्न 4 बजे कार्य परिषद् (EC) की आकस्मिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें विश्वविद्यालय के महत्वपूर्ण शैक्षणिक और प्रशासनिक विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में विभिन्न विभागों से प्राप्त शिक्षकों की आवश्यकता से संबंधित प्रस्तावों पर विचार किया गया। इन मांगों का मूल्यांकन वित्तीय पहलुओं, विद्यार्थियों की संख्या और विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश की स्थिति के आधार पर किया गया। कार्य परिषद् ने विश्वविद्यालय में रिक्त शिक्षकीय पदों पर नियुक्ति हेतु भर्ती विज्ञापन शीघ्र जारी करने पर सहमति व्यक्त की, ताकि शैक्षणिक गतिविधियाँ प्रभावी ढंग से चल सकें।

बैठक में EC सदस्यों ने सर्वसम्मति से CAS के अंतर्गत शिक्षकों के पदोन्नयन के लिए अपनी सहमति प्रदान की।

कुलपति प्रो. अजय तनेजा ने कहा कि विश्वविद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि विभागों में शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करना तथा योग्य शिक्षकों को समयानुसार पदोन्नति प्रदान करना संस्थान की शैक्षणिक सुदृढ़ता के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आगामी भर्ती एवं CAS पदोन्नति प्रक्रिया विश्वविद्यालय के शैक्षणिक मानकों को और सुदृढ़ करेगी।

बैठक में प्रो. मुनेश (बाह्य सदस्य, कार्य परिषद्), प्रो. तनवीर खादिजा, आईक्यूएसी निदेशक प्रो. सऊबान सईद, रजिस्ट्रार डॉ. महेश कुमार, तथा विशेष आमंत्रित सदस्य श्री विकास और श्री संजीव गुप्ता उपस्थित रहे।

बैठक की कार्यवाही कुलसचिव डॉ महेश कुमार द्वारा संपादित की गई।

Next Story
Share it