भाषा विश्वविद्यालय: विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ के फ़ैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (FoET) के बायोटेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग विभाग द्वारा विश्व...

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ के फ़ैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (FoET) के बायोटेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग विभाग द्वारा विश्व...
ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ के फ़ैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (FoET) के बायोटेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग विभाग द्वारा विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर कैंपस में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम के तहत पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने एचआईवी/एड्स जागरूकता, बचाव एवं सामाजिक दायित्व से जुड़े विषयों पर अपने रचनात्मक विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, सामाजिक संवेदनशीलता तथा वैश्विक स्वास्थ्य मुद्दों के प्रति सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करना था।
कार्यक्रम का सफल संचालन संकाय के निदेशक डॉ. आर. के. त्रिपाठी एवं विभागाध्यक्ष डॉ. ममता शुक्ला के मार्गदर्शन में हुआ। आयोजन में विभाग के संकाय सदस्यों—डॉ. मनवेंद्र सिंह, डॉ. इफ़्फ़त अज़ीम, इं. धीरेंद्र सिंह, इं. शिवांशी त्रिपाठी तथा इं. राशि श्रीवास्तव—ने प्रभावी समन्वय एवं सहयोग प्रदान किया।
विभाग ने सभी प्रतिभागियों के उत्साहपूर्ण सहभाग एवं जागरूकता फैलाने में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।





