ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में आज की परीक्षाएँ शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न

  • whatsapp
  • Telegram
ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में आज की परीक्षाएँ शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न
X



ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में आज आयोजित सेमेस्टर परीक्षाएँ माननीय कुलपति महोदय प्रो० अजय तनेजा एवं परीक्षा नियंत्रक श्री विकास के नेतृत्व में सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुईं। प्रथम पाली में कुल 1759 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि द्वितीय पाली में 397 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

परीक्षा केंद्र पर निष्पक्षता एवं अनुशासन सुनिश्चित करने हेतु विश्वविद्यालय द्वारा फ्लाइंग स्क्वॉड की तैनाती की गई है। उड़ाका दल में डॉ. रंजीत, डॉ. आरिफ़ अब्बास, डॉ. राजकुमार सिंह और शिवांशी त्रिपाठी ने मुख्य अनुशासन अधिकारी एवं कुलानुशासक डॉ. नीरज शुक्ल के साथ परीक्षा कक्षों का निरीक्षण किया। फ्लाइंग स्क्वॉड ने पूरी सतर्कता के साथ परीक्षा प्रक्रिया का जायज़ा लिया तथा नकल एवं अनुशासनहीनता पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखा।

परीक्षा नियंत्रक श्री विकास ने परीक्षा व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया और केंद्र व्यवस्थापक द्वारा निष्पक्ष परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की।

Next Story
Share it