भाषा विश्वविद्यालय के छात्र अमन कुमार त्रिपाठी ने जनपद में प्राप्त किया प्रथम स्थान
भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ की कुलाधिपति व राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी की प्रेरणा और कुलपति प्रो. अजय तनेजा जी के मार्गदर्शन में विधि अध्ययन संकाय...

भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ की कुलाधिपति व राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी की प्रेरणा और कुलपति प्रो. अजय तनेजा जी के मार्गदर्शन में विधि अध्ययन संकाय...
भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ की कुलाधिपति व राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी की प्रेरणा और कुलपति प्रो. अजय तनेजा जी के मार्गदर्शन में विधि अध्ययन संकाय में एल एल.एम के छात्र अमन कुमार त्रिपाठी ने अटल बिहारी वाजपेई जयंती शताब्दी वर्ष के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत आयोजित जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। अमन को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 25 दिसंबर,अटल जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा ₹10000 धनराशि व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
साथ ही उल्लेखनीय यह भी है कि अमन कुमार त्रिपाठी ने बीती 24 दिसंबर को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग के दृष्टिगत, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव में विश्वविद्यालय के छात्र के रूप में मंडल लखनऊ का प्रतिनिधित्व करते हुए भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इससे पूर्व भी अमन ने राजभवन में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा उत्तर प्रदेश विधानसभा में आयोजित विकसित भारत राज्य युवा संसद,2025 में भी प्रतिभाग किया था।
अमन की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.अजय तनेजा जी, कुलसचिव डॉ महेश कुमार, विभागाध्यक्ष डॉ पीयूष कुमार त्रिवेदी,प्रभारी-राष्ट्रीय सेवा योजना डा. नलिनी मिश्रा,डॉ राजकुमार जी सहित विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।





