भाषा विश्वविद्यालय: रक्तदान व मानवीय सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ. नलिनी मिश्रा सम्मानित
ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की समन्वयक एवं सहायक आचार्य डॉ. नलिनी मिश्रा को रक्तदान शिविरों के सफल...

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की समन्वयक एवं सहायक आचार्य डॉ. नलिनी मिश्रा को रक्तदान शिविरों के सफल...
ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की समन्वयक एवं सहायक आचार्य डॉ. नलिनी मिश्रा को रक्तदान शिविरों के सफल आयोजन, सक्रिय सहभागिता तथा मानवीय सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। यह सम्मान डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (आरएमएलआईएमएस), लखनऊ द्वारा प्रदान किया गया।
सम्मान समारोह का आयोजन आरएमएलआईएमएस परिसर में संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) सी. एम. सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर डॉ. नलिनी मिश्रा के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया गया।
सम्मान प्राप्ति के उपरांत डॉ. नलिनी मिश्रा ने इस उपलब्धि का श्रेय विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. अजय तनेजा को अर्पित करते हुए कहा कि यह सम्मान विश्वविद्यालय परिवार, सहकर्मियों, विद्यार्थियों एवं रक्तदाताओं के सामूहिक सहयोग का परिणाम है। उन्होंने भविष्य में भी जनसेवा, सामाजिक उत्तरदायित्व एवं मानवीय मूल्यों से जुड़े कार्यक्रमों को निरंतर आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
यह उपलब्धि न केवल ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के लिए गौरव का विषय है, बल्कि समाज में सेवा भावना, संवेदनशीलता एवं मानवीय मूल्यों को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी मानी जा रही है।





