महाराजा सुहेल देव विश्वविद्यालय के ललित कला एवं प्रदर्शन कला संकाय की सैंड आर्ट प्रतियोगिता में सक्रिय सहभागिता

  • whatsapp
  • Telegram
महाराजा सुहेल देव विश्वविद्यालय के ललित कला एवं प्रदर्शन कला संकाय की सैंड आर्ट प्रतियोगिता में सक्रिय सहभागिता
X


वाराणसी।महाराजा सुहेल देव विश्वविद्यालय के ललित कला एवं प्रदर्शन कला संकाय के छात्र-छात्राओं ने संकाय के शिक्षक सदस्यों के साथ वाराणसी में आयोजित सैंड आर्ट प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक सहभागिता की। इस प्रतियोगिता के माध्यम से उभरते कलाकारों को सैंड आर्ट के जरिए अपनी सृजनात्मक क्षमता एवं कलात्मक कौशल के प्रदर्शन का अवसर प्राप्त हुआ।

शिक्षक सदस्यों के मार्गदर्शन एवं सहयोग में विद्यार्थियों ने संस्कृति, सामाजिक चेतना एवं पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर आधारित आकर्षक सैंड आर्ट कृतियों का सृजन किया, जिन्हें दर्शकों, आयोजकों तथा निर्णायक मंडल द्वारा अत्यंत सराहा गया।

इस अवसर पर शिक्षक सदस्यों ने कहा कि कक्षा से बाहर इस प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों में सहभागिता से विद्यार्थियों के व्यावहारिक ज्ञान, आत्मविश्वास एवं व्यावसायिक अनुभव में उल्लेखनीय वृद्धि होती है। छात्र एवं शिक्षक की संयुक्त सहभागिता शैक्षणिक मार्गदर्शन के साथ-साथ सृजनात्मक सहयोग को भी सशक्त बनाती है।

प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले विद्यार्थियों में सपना कुमारी, प्रीति यादव, खुशी यादव, श्वेता प्रजापति, अंशिका सिंह, आकर्ष गोंड, आशुतोष सिंह, विकास मधेशिया एवं अरुण कुमार विश्वकर्मा शामिल रहे। वहीं संकाय की ओर से शिक्षक सदस्य सत्यम त्रिपाठी, गुलशन सोनकर एवं अजीत कुमार पटेल ने मार्गदर्शन प्रदान किया।

ललित कला एवं प्रदर्शन कला संकाय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से भविष्य में भी इस प्रकार की सांस्कृतिक एवं रचनात्मक गतिविधियों में निरंतर सहभागिता के लिए प्रतिबद्ध है।

Next Story
Share it