भाषा विश्वविद्यालय: उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर पोस्टर, मॉडल एवं चार्ट प्रतियोगिता का आयोजन

  • whatsapp
  • Telegram
भाषा विश्वविद्यालय: उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर पोस्टर, मॉडल एवं चार्ट प्रतियोगिता का आयोजन
X


ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस 2026 के अवसर पर पोस्टर, मॉडल एवं चार्ट प्रतियोगिता का सफल आयोजन माननीय कुलपति महोदय प्रो० अजय तनेजा के संरक्षण में किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक एवं भौगोलिक विरासत के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना तथा उनकी रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करना रहा।

प्रतियोगिता का विषय “उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक एवं भौगोलिक विविधताएँ एवं विशेषताएँ” रखा गया, जिसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। प्रतिभागियों ने पोस्टर, मॉडल एवं चार्ट के माध्यम से प्रदेश की समृद्ध संस्कृति, ऐतिहासिक धरोहरों, प्रमुख पर्यटन स्थलों एवं भौगोलिक विशेषताओं को सृजनात्मक और प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. रत्नेश सिंह, डॉ. चेतना, डॉ. अनुपमा तथा इं. राशि श्रीवास्तव शामिल रहे। निर्णायकों ने विद्यार्थियों की रचनात्मकता, विषय की स्पष्टता एवं प्रस्तुतीकरण के आधार पर मूल्यांकन किया और उनके प्रयासों की सराहना की।

कार्यक्रम का समन्वय एवं सफल आयोजन डॉ. नलिनी मिश्रा, समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना, डॉ. राम दास, आयोजक एवं सदस्य सांस्कृतिक समिति, डॉ. प्रिया देवी, भूगोल विभाग तथा इं. धीरेंद्र सिंह, कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन एवं सक्रिय सहयोग से संपन्न हुआ।

इस अवसर पर डॉ. नलिनी मिश्रा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में इस प्रकार की रचनात्मक प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों को अपने प्रदेश की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं भौगोलिक पहचान से जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में न केवल प्रदेश के प्रति गर्व की भावना विकसित होती है, बल्कि उनकी रचनात्मक सोच, शोधपरक दृष्टि एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की समझ भी सुदृढ़ होती है।

Next Story
Share it