बसंत पंचमी पर सुहेलदेव विश्वविद्यालय में हुई माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना

  • whatsapp
  • Telegram
बसंत पंचमी पर सुहेलदेव विश्वविद्यालय में हुई माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना
X

आजमगढ़।महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय परिसर में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर विद्या की देवी माँ सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना एवं आराधना श्रद्धा और उत्साह के साथ की गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर भक्तिमय वातावरण में सरस्वती वंदना से गूंज उठा।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.संजीव कुमार, रजिस्ट्रार सहित विभिन्न संकायों के शिक्षकगण, अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। पूजा-अर्चना के दौरान माँ सरस्वती से ज्ञान, बुद्धि, विवेक एवं सद्बुद्धि की कामना की गई।कुलपति प्रो. संजीव कुमार ने अपने संबोधन में बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व ज्ञान, संस्कृति और सृजनशीलता का प्रतीक है। उन्होंने विद्यार्थियों से अध्ययन के साथ नैतिक मूल्यों को आत्मसात करने का आह्वान किया।कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ।


Next Story
Share it