ऑपरेशन सिंदूर’ की थीम पर लघु फिल्म प्रतियोगिता, सीएसजेएमयू में छात्रों ने दिखाई रचनात्मकता

  • whatsapp
  • Telegram
ऑपरेशन सिंदूर’ की थीम पर लघु फिल्म प्रतियोगिता, सीएसजेएमयू में छात्रों ने दिखाई रचनात्मकता
X


कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय स्तर पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम पर आधारित लघु फिल्म प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों से 15 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम की भावना, सामाजिक जिम्मेदारी तथा संवैधानिक मूल्यों के प्रति समझ को सुदृढ़ करना रहा।

प्रतियोगिता के दौरान प्रस्तुत लघु फिल्मों में देशभक्ति, सामाजिक सरोकार, नारी सम्मान और राष्ट्रीय एकता जैसे विषयों को रचनात्मक ढंग से दर्शाया गया। निर्णायक मंडल में पर्यावरण विज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. द्रौपदी यादव तथा शिक्षा विभाग के डॉ. बद्री नारायण मिश्र शामिल रहे। निर्णायकों द्वारा किए गए मूल्यांकन के आधार पर आन्या जायसवाल की टीम (अनुश्री बनर्जी, आन्या जायसवाल, अर्पिता शर्मा, अंशिका चौरसिया, आशीष कश्यप, प्रीति गौतम) को प्रथम, रणवीर चौहान की टीम (वीरेंद्र प्रताप, रणवीर चौहान, अयान अंसारी, फरमान खान, सचिन मिश्रा) को द्वितीय तथा पायल (नित्या कटियार, रितिका गुप्ता, पलक, पायल मिश्रा, कीर्ति शर्मा) की टीम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

विभागाध्यक्ष डॉ. दिवाकर अवस्थी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर बनी लघु फिल्मों की स्क्रीनिंग के बाद निर्णायक मंडल ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान का चयन किया। विजेताओं को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीएसजेएमयू के वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई सभागार में कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की उपस्थिति में सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे रचनात्मक आयोजन विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच देने के साथ उन्हें गणतंत्र दिवस के मूल्यों और राष्ट्र निर्माण से जोड़ते हैं।

कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ. दिवाकर अवस्थी, डॉ. ओम शंकर गुप्ता, डॉ. योगेन्द्र कुमार पाण्डेय, डॉ. जितेन्द्र डबराल, डॉ. रश्मि गौतम, प्रेम किशोर शुक्ला, सागर कनौजिया सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Next Story
Share it