भाषा विश्वविद्यालय के छात्रों ने सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन

  • whatsapp
  • Telegram
भाषा विश्वविद्यालय के छात्रों ने सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन
X


ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजय तनेजा के नेतृत्व तथा विश्वविद्यालय के सड़क सुरक्षा क्लब की समन्वयक व राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. नलिनी मिश्रा के दिशा निर्देशन में सड़क सुरक्षा परिवहन विभाग,उ.प्र. सरकार के निर्देशानुक्रम में विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित भाषण,रील मेकिंग व नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता के प्रथम विजेता विद्यार्थियों द्वारा महाराजा बिजली पासी राजकीय महाविद्यालय,आशियाना लखनऊ में आयोजित जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभा करते हुए शानदार प्रदर्शन किया।

जनपद स्तर की भाषण प्रतियोगिता मे एल एल.एम. के छात्र अमन कुमार त्रिपाठी व रील मेकिंग प्रतियोगिता में एम.जे.एम. सी. के छात्र मोहम्मद नदीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया,इस उपलब्धि पर अमन और नदीम को सरकार द्वारा ₹5000 की धनराशि व प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में भी सौरभ,पारुल,साक्षी और आयुष ने भी प्रतिभाग कर शानदार प्रदर्शन किया। सभी प्रतिभागियों का जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए निर्देशन एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ मोहम्मद इरफान ने किया।

विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति,कुलसचिव सहित विश्वविद्यालय परिवार ने बधाई देते हुए सदैव सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।




Next Story
Share it