सीएसजेएमयू में मूर्तिकला प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
. कानपुर । छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के इंस्टिट्यूट ऑफ़ फाइन आर्ट्स ने एक दिवसीय " शिल्पान्तर " मूर्तिकला प्रदर्शनी का आयोजन नटराज चौराहा...

. कानपुर । छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के इंस्टिट्यूट ऑफ़ फाइन आर्ट्स ने एक दिवसीय " शिल्पान्तर " मूर्तिकला प्रदर्शनी का आयोजन नटराज चौराहा...
.
कानपुर । छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के इंस्टिट्यूट ऑफ़ फाइन आर्ट्स ने एक दिवसीय " शिल्पान्तर " मूर्तिकला प्रदर्शनी का आयोजन नटराज चौराहा पर किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रतिकुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी जी ने दीप प्रज्वलन करके प्रदर्शनी का शुभारंभ किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम व मेहनत के प्रतिफल रूप में बनी मूर्तियां में समाहित कल्पनाशीलता एवं श्रीजनात्मकता का अटूट समागम देखने को मिलता है,।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कलाकार डॉ. हृदय गुप्त ने कहा कि मूर्तियों का प्रकृति के साथ प्रदर्शित करना इन कलाओ का सौंदर्यबोध और बढ़ जाता है, सम्माननीय अतिथि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ कलाकार डॉ. प्रहलाद सिंह जी ने प्रदर्शनी का अवलोकन करके प्रशंसा की ।स्कूल आफ क्रिएटिव एंड परफॉर्मिंग आर्ट के निदेशक डॉ मिठाई लाल ने विद्यार्थियों के इस अनुच्छेद प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों में कलात्मक कौशल एवं हौसला बढ़ता है, कार्यक्रम का सयोजन डॉ. बप्पा माजी द्वारा किया गया जिसमें बीएफए चतुर्थ वर्ष मूर्तिकला के विद्यार्थियों के लगभग 20 मूर्तियां प्रदर्शित की गई, इस मौके पर इंस्टीट्यूट आफ फाइन आर्ट्स के सहायक प्रोफेसर डॉ राजकुमार सिंह जे. बी यादव, विनय सिंह, तनीषा बधावन, डॉ. रणधीर सिंह,डॉ. मंतोष, प्रिया मिश्रा, प्रियांशी आदि लोग उपस्थित रहे ।





