महाराजा सुहेल देव विश्वविद्यालय में पूर्वांचल बाज़ार का कैंपस प्लेसमेंट, दर्जनों छात्रों को मिला करियर का अवसर

  • whatsapp
  • Telegram
महाराजा सुहेल देव विश्वविद्यालय में पूर्वांचल बाज़ार का कैंपस प्लेसमेंट, दर्जनों छात्रों को मिला करियर का अवसर
X


आजमगढ़। महाराजा सुहेल देव विश्वविद्यालय, आजमगढ़ में विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए डिपार्टमेंट ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा भव्य कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। यह आयोजन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव कुमार के कुशल मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देशन में संपन्न हुआ, जिसमें प्रतिष्ठित निजी कंपनी पूर्वांचल बाज़ार (Purvanchal Bazaar) ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का चयन किया।

कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव में डिपार्टमेंट ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन, बी.एससी. (आईटी) तथा डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स के बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। चयन प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी एवं व्यावसायिक रखा गया, जिसमें अभ्यर्थियों का मूल्यांकन एचआर इंटरव्यू, कम्युनिकेशन स्किल, एप्टीट्यूड टेस्ट और प्रोफेशनल बिहेवियर जैसे महत्वपूर्ण मानकों के आधार पर किया गया।

भर्ती प्रक्रिया के दौरान विद्यार्थियों ने अपनी विषयगत समझ, आत्मविश्वास और व्यवहारिक दक्षताओं का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। चयन उपरांत कंपनी के एचआर प्रतिनिधियों ने विश्वविद्यालय के छात्रों की प्रतिभा, सकारात्मक सोच, नेतृत्व क्षमता और व्यावसायिक दृष्टिकोण की सराहना करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी वर्तमान उद्योग जगत की आवश्यकताओं के अनुरूप स्वयं को तैयार कर रहे हैं।

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव में डिपार्टमेंट ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन से प्रिया पटवा, पीयूष सिंह, देवांश सिंह, प्रीति यादव, सृष्टि सिंह, आकांक्षा श्रीवास्तव, अंशुल पाठक, साजिद अंसारी, अर्पिता यादव, प्रीति सिंह, अंशिका सिंह एवं श्रीजा यादव का सफल चयन किया गया। वहीं एमबीए पाठ्यक्रम से मुकेश प्रजापति एवं सत्यम द्विवेदी ने चयन सूची में स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया।

इस अवसर पर विभागीय शिक्षकों ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इस प्रकार के कैंपस प्लेसमेंट आयोजनों से विद्यार्थियों को व्यावहारिक अनुभव, रोजगार के ठोस अवसर तथा उद्योग जगत से सीधा जुड़ाव प्राप्त होता है, जो उनके करियर निर्माण में मील का पत्थर साबित होता है। शिक्षकों ने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय निरंतर ऐसे आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर और प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में बीबीए विभाग के डॉ. ब्रजेंद्र, डॉ. अनुराग सिंह एवं डॉ. रोहित पाण्डेय का विशेष योगदान रहा, जिनके समन्वय एवं सहयोग से यह कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव सुव्यवस्थित एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

Next Story
Share it