छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में रचनात्मक लेखन कार्यशाला का शुभारम्भ

  • whatsapp
  • Telegram
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में रचनात्मक लेखन कार्यशाला का शुभारम्भ
X


कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक जी की प्रेरणा से छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के इंस्टीट्यूट ऑफ़ फाइन आर्ट्स में आज दिनांक 29 जनवरी 2026 को दो दिवसीय “रचनात्मक लेखन कार्यशाला” का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन करके किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लेखनी विशेषज्ञा एवं प्रसिद्ध कवयित्री प्रो. कमला पांडेय जी, पूर्व विभागाध्यक्ष, संस्कृत विभाग, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बी.एच.यू.), वाराणसी रहीं। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कला में सौंदर्य का विशेष स्वरूप दृष्टिगोचर होता है, उसी प्रकार शब्दों के सृजनात्मक संयोजन से उत्पन्न गीत, संगीत और कविताएँ मनुष्य को गहन सौंदर्य अनुभूति कराती हैं।

कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी जी ने कहा कि संगीत, साहित्य और कला—ये तीनों मानव जीवन के अभिन्न अंग हैं, जो जीवन को सुख-दुःख, हर्ष-उल्लास और उत्सव के साथ आनंदित करते हैं। लेखक द्वारा शब्दों के चयन एवं लेखनी में निहित भाव जब सशक्त रूप में अभिव्यक्त होते हैं, तो वही भाव श्रोता एवं पाठक में भी सहज रूप से जागृत हो जाते हैं।

ललित कला संस्थान के निदेशक डॉ. मिठाई लाल जी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि कलाकार अपनी सृजनात्मक कल्पनाओं को रेखा और रंगों के माध्यम से कैनवास पर तो उतार देता है, किंतु उसे शब्दों में अभिव्यक्त करना प्रायः कठिन होता है। यह कार्यशाला कलाकारों को अपनी कला की समीक्षा, सौंदर्यात्मक व्याख्या एवं लेखनी के माध्यम से सशक्त अभिव्यक्ति का अवसर प्रदान करेगी।

कार्यशाला संयोजक डॉ. मंतोष ने अपने वक्तव्य में कहा कि शब्दों से वाक्य बनते हैं और वाक्यों से लेखनी पूर्ण होती है, किंतु एक श्रेष्ठ लेखक अपने अनुभव, कल्पना और सृजनात्मक भावों के समन्वय से ऐसा लेखन करता है, जो पाठक और श्रोता दोनों के हृदय में रसमय अनुभूति उत्पन्न करता है। इस अवसर पर संगीत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजकुमार त्रिपाठी, ललित कला विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. राज कुमार त्रिपाठी, डॉ. बप्पा माजी, विनय सिंह, जे. बी. यादव, तनीषा बधावन, डॉ. रणधीर सिंह, प्रिया मिश्रा, प्रियंशी, सतीश कुमार, मिलन सहित अनेक शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Next Story
Share it