राष्ट्रीय सेवा योजना, लखनऊ विश्वविद्यालय सड़क सुरक्षा में जागरूकता में उत्कृष्ट योगदान हेतु पुरस्कृत

  • whatsapp
  • Telegram
राष्ट्रीय सेवा योजना, लखनऊ विश्वविद्यालय सड़क सुरक्षा में जागरूकता में उत्कृष्ट योगदान हेतु पुरस्कृत


रोड सेफ्टी क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना, लखनऊ विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता (मार्च 2020 से दिसम्बर 2020) में उत्कृष्ट जन जागरूकता कार्य करने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार परिवहन विभाग द्वारा आज दिनाक 20 फरवरी 2021, राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के समापन दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि अवनीश अवस्थी (अपर मुख्य सचिव गृह), राजेश कुमार सिह (प्रमुख सचिव, परिवहन, उत्तर प्रदेश सरकार) एवं धीरेन्द्र साहू (आईएस, परिवहन आयुक्त) द्वारा इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में सम्मानित किया गया I

राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक डा राकेश द्विवेदी ने बताया कि I-Safe (Indian Road Safety Campaign) रोड सेफ्टी कैम्पेन के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना,लखनऊ विश्विद्यालय रोड सेफ्टी क्लब के द्वारा गत नौ महीनो में (मार्च 2020 से दिसम्बर 2020) सड़क सुरक्षा से सम्बंधित मुद्दों पर स्वयं सेवकों के द्वारा विभिन्न गतिविधियों जैसे - पोस्टर, स्लोगन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, वेबिनार व शार्ट विडियो क्लिप आदि के माध्यम से समाज में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता प्रसारित करने का कार्य किया I

स्वयं सेवकों द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बंधित नियमों, यातायात नियमों, सड़क दुर्घटना से बचाव के तरीके, वाहन बीमा, प्राथमिक चिकित्सा आदि के बारे में युवायों एवं जन सामान्य को जागरूक किया गया I


सड़क सुरक्षा जागरूकता समारोह में ने उत्कृष्ट कार्य करने हेतु इस अवसर पर दो स्टूडेंट लीडर्स (स्वयं सेवक) आयुश तिवारी एवं वेदांत दीक्षित को भी सम्मानित किया गया I


अराधना मौर्या


Next Story
Share it