यूपी में कक्षा 9 से 12 तक के बच्चो के खुले स्कूल

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
यूपी में  कक्षा 9 से 12 तक के बच्चो के खुले स्कूल

कोरोना संक्रमण के कम होते मामलो के साथ यूपी की योगी सरकार ने राज्य में स्कूलों को खोलने का आदेश दिया था, जिसके बाद आज से राज्य में स्कूलों को खोल दिया गया। आज यानि सोमवार से राज्य में माध्यमिक स्कूल खोले गए हैं। कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिये शैक्षणिक कार्य शुरू हो गया है। लेकिन इस दौरान कोविड प्रोटोकाल का पूरा पालन करने की शर्तें रखीं गई है, जिनका छात्र और स्कूलों द्वारा बखूबी पालन किया जा रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, फेस मास्क, सोशल डिस्टेंशिंग, सैनेटाइजेश आदि नियमों का पालन करने वालों को ही स्कूलों में प्रवेश दिया गया है। उत्तर प्रदेश में सोमवार से राजधानी लखनऊ से साथ ही सभी जिलों में कक्षा नौ से 12 के छात्र-छात्राओं की स्कूल में पढ़ाई शुरू हो गई है।

पहले दिन लगभग हर स्कूल के छात्रों में कक्षाएं शुरू होने से उल्लास देखा गया। कक्षाओं में भी कोरोना प्रोटोकाल का पूरा पालन किया जा रहा है।

Next Story
Share it