लखनऊ विश्वविद्यालय के 20 छात्रों का प्रतिष्ठित आईटी कंपनी विप्रो में हुआ प्लेसमेंट

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
लखनऊ विश्वविद्यालय के 20 छात्रों का प्रतिष्ठित आईटी कंपनी विप्रो में हुआ प्लेसमेंट

लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने पुनः अपनी सफलता का परचम लहराया है। विश्वविद्यालय की प्लासेंट ड्राइव के अंतर्गत इंजीनियरिंग संकाय के 20 छात्रों का चयन भारत की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी विप्रो लिमिटेड में हुआहै | विप्रो कंपनी मे 20 छात्रों अजय प्रजापति, अमन कुशवाहा, अमृता पांडे, अरमान श्रीवास्तव, आशुतोष मौर्या, अविनाश सिंह, आयुष्मान दुबे, भास्कर पंत, दुर्गेश कुमारी, मो. आतिफ नईम, नितेश कुमार पाण्डेय, प्रतीक शुक्ला, पूर्णिमा सिंह, राजवीर सिंह, साक्क्षी पाल, संकल्प राय, शिवांश चित्रवंशी, सुजाता यादव, उत्कर्षा और विश्वान तिवारी का चयन प्रोजेक्ट इंजीनियर के पद पर हुआ है | कंपनी ने छात्रों को 3.5 लाख प्रति वर्ष का पैकेज ऑफर किया| प्लेसमेंट ड्राइव का संचालन इंजीनियरिंग संकाय के डॉ हिमांशु पांडेय द्वारा किया गया|

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय एवं इंजीनियरिंग संकाय के इंचार्ज प्रोफेसर आर.एस.गुप्ता ने सभी चयनित छात्रों को बधाई दी|

पुण्यतिथि पर याद किये गए लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष :

आज लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रसंघ भवन प्रांगण में लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष रहे कुंवर रामवीर सिंह और पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू व पूर्व उपाध्यक्ष योगेश नन्दन योगी की पुण्यतिथि मनाई गई ,लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व पदाधिकारियों और वरिष्ठ छात्रों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नेताओं को छात्रों के हितों में किये संघर्षों को याद किया , और छात्रहित में छात्रसंघ चुनाव की वकालत की, सन 1965 में लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष रहे और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी ने अपने अनुभवों को साझा किया और छात्रसंघ चुनाव के लिए किसी भी मदद की पेशकश करते हुए विश्वविद्यालय से जुड़ी जयप्रकाश नारायण के आंदोलन का स्मृतियों को रेखांकित किया, पूर्व एमएलसी और 1977 में छात्रसंघ उपाध्यक्ष रहे श्री अवध कुमार सिंह बागी ने अपने विचारों को साझा किया,कार्यक्रम में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सरोज तिवारी, डॉ नीरज जैन और प्रमोद तिवारी , पूर्व उपाध्यक्ष फैजल खान व अल्पना बाजपेयी ने कुंवर रामवीर सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू व योगेश नंदन योगी के द्वारा छात्र हितों में किये गए संघर्ष और कार्यों पर प्रकाश डाला और छात्रसंघ चुनावों की वकालत की, पूर्व महामंत्री अनिल सिंह बीरू ने ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू और कुंवर रामवीर सिंह व योगेश नंदन योगी की स्मृतियों को ताजा करते हुए कहा कि ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू छात्रों के लिए समर्पित रहे उन्होंने राजनीति में शुचिता के मूल्य स्थापित किये, कुंवर रामवीर सिंह ने छात्र हित में छात्रसंघ चुनाव के लिए 1978 से चुनाव तक संघर्ष किया और चुनाव होने पर विजयी हुए मुकेश नंदन योगी अपने समय में पहली बार में ही छात्रसंघ उपाध्यक्ष चुने गए क्योंकि उन्होंने कम समय में विश्वविद्यालय के छात्रों का भरोसा जीता था और उन्होंने हमेशा विश्वविद्यालय को परिवार माना हम सभी उनकी पुण्यतिथि पर स्मरण कर उनके विचारों पर चलने का संकल्प लेते हैं, कार्यक्रम में पूर्व छत्रनेता अंशू अवस्थी ने कहा कि हमें गर्व है कि हम उस हबीबुल्लाह छात्रावास के अन्तवासी रहे जहां ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू जी भी रहा करते थे आज भी उनके कार्यों को सुनकर ऊर्जान्वित होते हैं उनके छात्र हितैषी सोच हम सभी को सेवा के लिए प्रेरित करती रहेगी

श्रद्धांजलि सभा मे वरिष्ठ पत्रकार सुरेश बहादुर सिंह श्री ओंकार सिंह केकेसी छात्रसंघ पूर्व अध्यक्ष श्री वीरेंद्र तिवारी, पार्षद श्री सुशील तिवारी पम्मी,पूर्व जूला श्री अनूप श्रीवास्तव श्री राजेश विद्यार्थी श्री प्रदीप सिंह बब्बू, श्री दिनेश सिंह चौहान, पूर्व छात्र नेता राजीव मिश्रा राजू, एडवोकेट जेपी सिंह पूर्व पार्षद अरविंद मिश्रा,एडवोकेट पवन उपाध्याय,मंजूर एडवोकेट अमरेश पाल सिंह गुड्डू,राष्ट्रीय सचिव लोक दल श्री अनिल दुबे वरिष्ठ पत्रकार नवल सिन्हा शिया कालेज के पूर्व महामंत्री स्वदेश सिंह, जय नारायण पी. जी. कालेज छात्रसंघ अध्यक्ष प्रदीप सिंह,जलज त्रिपाठी, अशोक सिंह मामा,डॉ देवेंद्र सिंह,हिमांशु चौधरी,अभिमन्यु सिंह,प्रकाश सिंह,मोहम्मद अकील,बदरुद्दीन खान,नरेंद्र सिंह,धीरेंद्र सिंह,शैलेंद्र सिंह कपिल वर्मा, हरीश चौरसिया, दादा उपेंद्र सिंह,डी. के. सिंह श्री वीके सिंह,श्री रामेश्वर सिंह पप्पू ,देवी शंकर ,अजय सिंह पप्पू,अभय दीक्षित , सियाराम वर्मा ,कर्नल आदित्य सिंह, कैसी जैन,एडवोकेट समीर श्रीवास्तव, पूजा शुक्ला, शैलेंद्र द्विवेदी नीरज बाजपेई,आर्यन मिश्रा, ने अपने विचार रखे, इस अवसर पर हबीबुल्लाह छात्रावास के अंतःवासी आयुष पाठक, रितिक राय, मनीष कुमार,यशवर्धन जायसवाल,अजय यादव सुभम सिंह, आयुष अमित यादव, सहित विश्वविद्यालय के वरिष्ठ व वर्तमान छात्र उपस्थित रहे

कार्यक्रम का संयोजन छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री अनिल सिंह बीरू ने किया और संचालन वरिष्ठ छात्रनेता अंशू अवस्थी ने किया

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की तरफ से डॉ राकेश द्विवेदी और हबीबुल्लाह छात्रावास के प्रोवोस्ट डॉ महेंद्र अग्निहोत्री ने उपस्थित होकर अपने विचार रखे और वरिष्ठ छात्रनेता प्रद्युम्न वर्मा ने आभार धन्यवाद ज्ञापित किया, इस अवसर पर कुंवर रामवीर सिंह के सुपुत्र अजित प्रताप सिंह और बेटी ज्योति सिंह व दामाद आशीष सिंह ने भी अपने विचार रखे

Next Story
Share it