UG-PG प्रोग्राम्स के लिए 23 जुलाई को होंगी क्लैट परीक्षा, एग्जाम पैटर्न में हुए बड़े बदलाव

  • whatsapp
  • Telegram
UG-PG प्रोग्राम्स के लिए 23 जुलाई को होंगी क्लैट परीक्षा, एग्जाम पैटर्न में हुए बड़े बदलाव

ग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट दोनों पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2021 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। क्लैट परीक्षा आयोजित करने वाली बॉडी कॉन्सोर्शियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने क्लैट 2021 की परीक्षा तिथि, समय और मोड की घोषणा कर दी है। सीएनएलयू की ओर से 14 जून 2021 को जारी नोटिस के मुताबिक ग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट दोनों पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए क्लैट 2021 का आयोजन 23 जुलाई 2021 को किया जाएगा। परीक्षा निर्धारित तिथि पर दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक दो घंटे की एक ही पाली में आयोजित की जाएगी। साथ ही, सीएनएलयू क्लैट 2021 को पेन और पेपर मोड में यानि ऑफलाइन मोड में आयोजित किये जाने की घोषणा की है।

बता दें कि कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट एक नेशनल लेवल का लॉ एंट्रेंस एग्जाम है। यह 22 राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालयों और कई अन्य CLAT संबद्ध लॉ कॉलेजों और विश्वविद्यालयों द्वारा प्रस्तावित अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। यूं कहिए कि CLAT देश भर के 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए एंट्रेंस गेटवे है। परीक्षा केंद्रों तक जाने के लिए लंबी यात्रा से बचने के लिए, आवेदकों को भरे हुए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि के बाद परीक्षा केंद्र की अपनी वरीयता को फिर से चुनने का मौका दिया जाएगा।

अराधना मौर्या

Tags:    CLAT Exam 2021
Next Story
Share it