UIET कानपुर में दो दिवसीय DWSIM प्रक्रिया-सिमुलेशन कार्यशाला का सफल आयोजन
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के UIET परिसर में रासायनिक अभियांत्रिकी विभाग और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ केमिकल इंजीनियर्स छात्र प्रकोष्ठ द्वारा...

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के UIET परिसर में रासायनिक अभियांत्रिकी विभाग और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ केमिकल इंजीनियर्स छात्र प्रकोष्ठ द्वारा...
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के UIET परिसर में रासायनिक अभियांत्रिकी विभाग और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ केमिकल इंजीनियर्स छात्र प्रकोष्ठ द्वारा दो दिवसीय DWSIM प्रक्रिया-सिमुलेशन वर्कशॉप का सफल आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को औद्योगिक प्रक्रिया-सिमुलेशन, फ्लोशीट निर्माण और आधुनिक मॉडलिंग तकनीकों का व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना था।
कार्यशाला के मुख्य प्रशिक्षक आईआईटी कानपुर के रासायनिक अभियंत्रिकी विभाग के पीएच.डी. शोधार्थी उत्कर्ष त्रिपाठी रहे, जो UIET-CSJMU के पूर्व छात्र हैं तथा अपने बी.टेक में चांसलर मेडल एवं उपकुलपति स्वर्ण पदक से सम्मानित हो चुके हैं।
पहले दिन विद्यार्थियों को DWSIM इंटरफेस, पदार्थ एवं ऊर्जा संतुलन, गुण-पैकेज चयन, और फ्लोशीट निर्माण की मूलभूत तकनीकों का प्रशिक्षण दिया गया। वहीं दूसरे दिन उन्नत मॉडलिंग—जैसे CSTR एवं PFR रिएक्टरों का तुलनात्मक विश्लेषण, फ्लैश-डिस्टिलेशन, मल्टी-स्टेज आसवन तथा हीट एक्सचेंजर डिज़ाइन—पर केंद्रित सत्र आयोजित किए गए।
कार्यक्रम में UIET की डीन डॉ. बृष्टि मित्रा, विभागाध्यक्ष डॉ अभिषेक कुमार चंद्रा सहित कई वरिष्ठ शिक्षकों ने उपस्थिति दर्ज की। IIChE छात्र प्रकोष्ठ की टीम—अनुपम मालवीय, प्रतीक उपाध्याय, अंबर पांडे और अश्विनी पटेल—ने आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यशाला ने विद्यार्थियों को उद्योगोन्मुख कौशल प्रदान करते हुए प्रक्रिया-सिमुलेशन के क्षेत्र में नई तकनीकी समझ विकसित की और UIET की शैक्षणिक गुणवत्ता को और ऊँचा उठाया।





