UPSC प्रीलिम्‍स परीक्षा की तारीख जारी, जाने आवेदन की अंतिम तिथि...

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
UPSC प्रीलिम्‍स परीक्षा की तारीख जारी, जाने आवेदन की अंतिम तिथि...



संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा प्रीलिम्‍स परीक्षा 2021 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। वे सभी उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देखना होगा और निर्धारित नियमानुसार आवेदन करना होगा। UPSC Civil Service Prelims 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 मार्च है। सिविल सेवा प्रीलिम्‍स परीक्षा इस वर्ष 27 जून को आयोजित होंगी।

यूपीएससी आईएएस प्रिलिम्स 2021 नोटिफिकेशन जारी किये जाने के साथ ही केंद्रीय सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है। आवेदन यूपीएससी के अप्लीकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in पर किये सकते हैं। यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा का पहला चरण है। यह एक ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट है जिसमें दो पेपर होते हैं। परीक्षा केवल स्क्रीनिंग टेस्ट के रूप में कार्य करती है। सिविल सेवा परीक्षा में प्राप्त अंकों को मेरिट के अंतिम क्रम को निर्धारित करने के लिए नहीं गिना जाएगा।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it