एक बार फिर दिखेगा बाहुबली का दम, लंदन में ऐसे होगा धमाल ,पुरी खबर के लिए आगे पढ़े...

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
एक बार फिर दिखेगा बाहुबली का दम, लंदन में ऐसे होगा धमाल ,पुरी खबर के लिए आगे पढ़े...



अराधना मौर्या - Bachpan Express-

जैसा कि हम सब जानते हैं कि फिल्म सुपरस्टार प्रभास ने दुनिया भर में अपनी सुपरहिट फिल्म बाहुबली में दमदार अभिनय कर दर्शकों के मन पर गहरी छाप छोड़ दी हैl अब वह 19 अक्टूबर को लंदन में फिर एक बार अपनी बाहुबली टीम में शामिल होने के लिए उत्साहित हैंl इस मौके पर वह एम. एम. केरावनी के एपिक स्कोर को विश्व प्रीमियर इवेंट में रॉयल फिलहारमोनिक ऑर्केस्ट्रा द्वारा लाइव परफॉर्मेंस का मजा लेंगे। और आपको बता दे कि इस खास अवसर पर सीरीज़ के पहले भाग 'बाहुबली: द बिगिनिंग' को लाइव म्यूजिक और एम एम केरावनी के एपिक स्कोर को प्रदर्शित करते हुए एक पूर्ण सिम्फनी ऑर्केस्ट्रा के साथ प्रदर्शित किया जाएगा।

Next Story
Share it