एक माह बाद मिली अगस्त मे सैलरी
विजयंका यादव भारत संचार निगम लिमिटेड कर्मचारियों का एक माह लंबा इंतजार खत्म हो चुका है. BSNL ने अपने कर्मचारियों को अगस्त माह की सैलरी दे दी...
Bachpan Creations | Updated on:23 Sept 2019 7:44 AM IST
X
विजयंका यादव भारत संचार निगम लिमिटेड कर्मचारियों का एक माह लंबा इंतजार खत्म हो चुका है. BSNL ने अपने कर्मचारियों को अगस्त माह की सैलरी दे दी...
विजयंका यादव
भारत संचार निगम लिमिटेड कर्मचारियों का एक माह लंबा इंतजार खत्म हो चुका है. BSNL ने अपने कर्मचारियों को अगस्त माह की सैलरी दे दी है.सरकारी टेलिकॉम कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग एडिटर पी के पुरवर (P K Purwar) ने कहा कि कंपनी ने पिछले सप्ताह ही कर्मचारियों के खाते में सैलरी ट्रांसफर कर दिया है. उन्होंने कहा, 'सभी कर्मचारियों को अगस्त माह की सैलरी मिल गई है. आंतरिक स्तर पर इस रकम की व्यवस्था कर ली गई है।
Next Story