Home > Political > बिहार की आठ लोकसभा सीटों के लिए करोड़ 52 लाख 52 हजार से ज्यादा मतदाता करेंगे मतदान
बिहार की आठ लोकसभा सीटों के लिए करोड़ 52 लाख 52 हजार से ज्यादा मतदाता करेंगे मतदान
आम चुनाव के सातवें चरण में 19 मई को बिहार की आठ लोकसभा सीटों- नालंदा,पटना साहिब, पाटलीपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम,कराकात और जहानाबाद के लिए...
 Bachpan Creations | Updated on:18 May 2019 8:39 AM IST
Bachpan Creations | Updated on:18 May 2019 8:39 AM IST
X
आम चुनाव के सातवें चरण में 19 मई को बिहार की आठ लोकसभा सीटों- नालंदा,पटना साहिब, पाटलीपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम,कराकात और जहानाबाद के लिए...
आम चुनाव के सातवें चरण में 19 मई को बिहार की आठ लोकसभा सीटों- नालंदा,पटना साहिब, पाटलीपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम,कराकात और जहानाबाद के लिए मतदान होगा। इनमें से सात सामान्य श्रेणी की जबकि सासाराम सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित है।
इन सीटों पर 20 महिलाओं सहित कुल 157 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार सातवें चरण में जिन आठ सीटों पर मतदान होना है उनमें मतदाताओं की कुल संख्या 15252608 है, जिनमें 8095447 पुरुष, 7156660 महिला तथा 501 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। सुचारु मतदान के वास्ते 15,811 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।
Next Story
















