एम देवराज बने पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक ............

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
एम देवराज बने पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक ............

Aarti: (.लखनऊ) अपर्णा यू को उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक और ऊर्जा सचिव के पद से बर्खास्त कर दिया गया है ,और अब उन्हें सिंचाई और जल संसाधन का सचिव बनाया गया है । उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक और ऊर्जा सचिव के पद को अब एम देवराज संभालेंगे|

भविष्य निधि घोटाला सामने आने के बाद सरकार ने घोटाले के लिए पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक को भी जिम्मेदार ठहराते हुए विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने सरकार से पूरे मामले की सीबीआई से निष्पक्ष जांच कराने के लिए दोनों को हटाने की मांग की थी |

घोटाले को लेकर सरकार की किरकिरी भी खूब हो रही है इसीलिए सरकार ने ना केवल सीबीआई जांच कराने का फैसला किया बल्कि सोमवार देर रात तक उन्हें ऊर्जा विभाग के सभी पदों से भी हटा लिया गया है, और उनकी जगह देवराज को नियुक्त किया गया है|

भविष्य निधि घोटाले को लेकर पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन से ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा नाराज है ऐसे में मामला सामने आने के बाद उन्होंने सीबीआई जांच कराने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा और संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ भी कार्यवाही करने के लिए पत्र लिखा|

माना जा रहा है कि पत्र मिलने के बाद ही प्रबंध निदेशक को हटाने की कार्यवाही की गई| एक-दो दिनों में अन्य संबंधित अफसरों को भी ऊर्जा विभाग से हटाया जा सकता है| भविष्य निधि घोटाले की सीबीआई जांच की सिफारिश करने के साथ ही आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा अपनी जांच के कदम तेजी से बढ़ा रही है|

डॉक्टर आरपी सिंह ने घोटाले की विवेचना के लिए डीआईजी हीरालाल व एसपी के नेतृत्व में 11 सदस्य की टीम गठित की है |ईओडब्ल्यू ने सोमवार को उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के मुख्यालय शक्ति भवन के दूसरे तल स्थित यूपी सेक्टर पावर एम्पलाइज टेस्ट्रोल यूपीपीसीएल सीपीएफ ट्रस्ट के सील किए गए कार्यालय को करवाकर करीब 4 घंटे तक छानबीन की है कई दस्तावेजों को सील किया गया है ।

Next Story
Share it