भायखला जेल में बीती रिया चक्रवर्ती की पहली रात, जमानत याचिका पर आज सुनवाई....

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
भायखला जेल में बीती रिया चक्रवर्ती की पहली रात, जमानत याचिका पर आज सुनवाई....


ड्रग्स के मामले गिरफ्तार गईं ऐक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने मुंबई की भायखला जेल में पहली रात गुजारी। रिया को जेल के ग्राउंड फ्लोर पर एक सेल में रखा गया है। 8 सितंबर को नार्कोटिक्स (एनसीबी) कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया था। सूत्रों के मुताबिक रिया को पहले जेल के जनरल बैरक में रखा गया जहां अंडरट्रायल कैदियों को जब तक बैरक अलॉट नहीं होते हैं वहां रखा जाता है। इसके बाद सुरक्षा कारणों से उन्हें अलग सेल में रखवाया गया। दोपहर में जेल के डॉक्टरों ने रिया का मेडिकल चेकअप किया। डॉक्टरों ने बताया कि रिया का हेल्थ नॉर्मल था। मेडिकल चेकअप के बाद उन्हें आराम करने को कहा गया जबकि उनका बैग बाहर रखवा दिया गया। जो उन्हें जरूरत थी उन्हें पॉलिथिन के बैग में दे दिया गया जिसमें कुछ जोड़ी कपड़े, डेंटल किट और दूसरे रोजमर्रा के सामान। जेल में 6 बैरक हैं और हर बैरक में 40-50 कैदी रहते हैं। ये बैरक एक बड़े हॉल की तरह हैं जिसमें हर कैदी के लिए एक स्पेशल स्पेस बनाया गया है।

जमानत पर आज सुनवाई

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ संबंधी मामले में गिरफ्तार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने बुधवार को मुंबई की एक सत्र अदालत में जमानत याचिका दायर की, जिस पर आज यानी बृहस्पतिवार को सुनवाई होगी। मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने रिया को गिरफ्तार किया था। मंगलवार को मजिस्ट्रेट अदालत ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया था। उसके बाद रिया ने जमानत के लिए दूसरी बार प्रयास किया है। यह याचिका उनके वकील सतीश मानेशिंदे द्वारा दायर की गयी है और इसमें 28 वर्षीय अभिनेत्री ने स्वयं के 'निर्दोष' होने का दावा किया है। याचिका में कहा गया है कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है और मामले में उन्हें फंसाया गया है।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it