अनुराग कश्यप के सपोर्ट में उतरी पूर्व पत्नी आरती बजाज, आरोपों को बताया घटिया....
डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर एक्ट्रेस पायल घोष ने सेक्शुअल हैरासमेंट का आरोप लगाया है। इसके बाद से ही कई सारे लोग इंडस्ट्री के ऐसे हैं जो अनुराग के...


डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर एक्ट्रेस पायल घोष ने सेक्शुअल हैरासमेंट का आरोप लगाया है। इसके बाद से ही कई सारे लोग इंडस्ट्री के ऐसे हैं जो अनुराग के...
डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर एक्ट्रेस पायल घोष ने सेक्शुअल हैरासमेंट का आरोप लगाया है। इसके बाद से ही कई सारे लोग इंडस्ट्री के ऐसे हैं जो अनुराग के समर्थन में नजर आ रहे हैं। इसमें एक नाम निर्देशक की पहली पत्नी आरती बजाज का भी है आरती बजाज उनके समर्थन में उतर गईं हैं। निर्देशक की पूर्व-पत्नी आरती ने अनुराग कश्यप के एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट साझा किया।
उन्होंने लिखा, 'मैं पहली पत्नी हूं। अनुराग कश्यप आप एक रॉकस्टार हो। महिलाओं को हमेशा की तरह सशक्त करते रहो और उनके लिए सबसे सुरक्षित जगह बनाते रहो। मैं यह सब कुछ हमारी बेटी के लिए देखती हूं। यहां कोई ईमानदारी नहीं है और दुनिया हारे हुए और बिना दिमाग वाले लागों से भर गई है। जो किसी भी ऐसे इंसान के खून के प्यासे हो गए हैं जो आवाज उठाता है।'
आरती ने इंस्टाग्राम पर भी अनुराग का बयान शेयर करते हुए लिखा- 'पहली पत्नी यहां हैं। तुम रॉकस्टार हो अनुराग कश्यप। महिलाओं को सशक्त करते रहिए, जैसा आप करते हैं। और इन सभी के लिए एक सुरक्षित जगह बनाईए। इसे मैं सबसे पहले हमारी बेटी के साथ देखती हूं।' अनुराग का बचाव करते हुए आरती ने लिखा- 'अब तक का सबसे घटिया स्टंट देखा है। पहले इसने मुझे गुस्सा दिलाया। इसके बाद मुझे बहुत हंसी आई, क्योंकि जो गढ़ा गया है, उस पर इससे ज्यादा कुछ नहीं आ सकता है। मुझे खेद है कि तुम इस स्थिति से गुज़र रहे हो। यह उनका स्तर है। तुम खड़े रहो और अपनी आवाज़ उठते रहो। हम सब तुम्हें प्यार करते हैं।'
अराधना मौर्या