अब दर्शको के करोड़ो जीतने का समय नजदीक आ गया , घर बैठे हंसिये और कमाइये करोड़ो
सोनी चैनल के पॉपुलर टेलिविजन रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 12 (केबीसी) अब एक बार फिर लोगों के सपनों को पहली उड़ान देने को तैयार है. इसी महीने की 28...


सोनी चैनल के पॉपुलर टेलिविजन रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 12 (केबीसी) अब एक बार फिर लोगों के सपनों को पहली उड़ान देने को तैयार है. इसी महीने की 28...
- Story Tags
- केबीसी
- कपिल शर्मा शो
- करोडपति
- अमिताभ बच्चन
सोनी चैनल के पॉपुलर टेलिविजन रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 12 (केबीसी) अब एक बार फिर लोगों के सपनों को पहली उड़ान देने को तैयार है. इसी महीने की 28 तारीख से शो का आगाज होने वाला है. कब से उत्सुक बैठे दर्शको का अब इंतजार खत्म होने वाला है. देखते है की इस शो में इस बार क्या खास है, और आप ये जान कर इस बार इसे देखना नहीं भूलेंगे
कहा देख सकते है केबीसी
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा संचालित किये जाने वाला ये कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति अपने 12वे सीजन 28 सितंबर यानी सोमवार रात 9 बजे से ऑन एयर होगा. हर बार की तरह इस बार भी ये शो सोमवार से शुक्रवार प्रसारित किया जाएगा. इसे सोनी टीवी चैनल पर देख सकते हैं. इसके अलावा ऑनलाइन सोनी लिव पर भी केबीसी 12 का लुत्फ उठाया जा सकता है. मोबाइल पर देखने वालों के लिए जियो टीवी, एयरटेल टीवी पर केबीसी देखने की सुविधा उपलब्ध है.
क्या है नया बदलाव
इस बार शो में कई परिवर्तन किए गए हैं. परिवर्तन से हमारा मतलब सेट से नहीं बल्कि इसे खेलने के तौर-तरीके से है. इस बार शो में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के कंटेस्टेंट्स की संख्या घटा दी गयी है- अब सेट पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा और दर्शक नही आ पायेंगे -
कपिल शर्मा का शो भी पॉपुलर है सोनी पर
सोनी टीवी पर कपिल शर्मा का शो भी इसी तरह आ रहा है जहाँ पर दर्शक नही है पर उनको ऑनलाइन बात कर इस शो के फॉर्मेट को भी कपिल शर्मा ने काफी पॉपुलर बना दिया है - अब दर्शक सेट पर नही आते पर ऑनलाइन ही कपिल के साथ मस्ती कर उनको सेट पर होने का अहसास मिल रहा है -