देवानंद के भतीजे और अभिनेता विशाल आनंद का लंबी बीमारी के कारण निधन.....

  • whatsapp
  • Telegram
देवानंद के भतीजे और अभिनेता विशाल आनंद का लंबी बीमारी के कारण निधन.....


2020 का बुरा असर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस साल कई नामी हस्तियां दुनिया को अलविदा कह दिया। अब इंडस्ट्री के लिए एक और बुरी खबर आई है। अपने जमाने के नामी एक्टर और डायरेक्टर विशाल आनंद (vishal anand) का रविवार को निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमारी से परेशान थे। बता दें कि विशाल गुजरे जमाने के एक्टर देव आनंद के भतीजे थे। आनंद को मुख्यरूप से उनकी फिल्म 'चलते-चलते' के लिए जाना जाता है, जो 1976 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के गाने 'प्यार में कभी-कभी' और 'कभी अलविदा न कहना' काफी पॉपुलर हुए थे और आज भी लोगों की जुबान पर चढ़े सुने जा सकते हैं। आपको बता दें कि विशाल आनंद का असली नाम भीष्म कोहली था।

विशाल आनंद बॉलिवुड के उन चंद लोगों में से एक हैं जिन्हें म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लहरी की सफलता का श्रेय दिया जाता है। बप्पी लहरी को बॉलिवुड ब्रेक विशाल आनंद की फिल्म में ही मिला था। दिलचस्प बात यह है कि 'चलते-चलते' मेरे यह गीत याद रखना गाने की पहली पंक्ति में शाह रुख़ ख़ान की दो फ़िल्मों के शीर्षक छिपे हैं। एक 'चलते-चलते' और दूसरी 'कभी अलविदा ना कहना'। चलते-चलते 2003 में आयी थी, जबकि कभी अलविदा ना कहना 2006 में रिलीज़ हुई थी।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it