कंगना रणौत ने ट्वीट करते हुए बॉलीवुड पर साधा निशाना कहा बाॅलीवुड है उत्पीड़न और जिहाद का गटर.....

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
कंगना रणौत ने ट्वीट करते हुए बॉलीवुड पर साधा निशाना कहा बाॅलीवुड है उत्पीड़न और जिहाद का गटर.....


बॉलीवुड के 38 प्रोडक्शन हाउसेज़ और संस्थाओं के दिल्ली हाई कोर्ट में सोमवार को रिपब्लिक टीवी, अर्णव गोस्वामी, रिपब्लिक टीवी के प्रदीप भंडारी, टाइम्स नाउ, राहुल शिवशंकर और नविका कुमार के ख़िलाफ़ सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में 'ग़ैर-ज़िम्मेदाराना रिपोर्टिंग' को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में मुक़दमा किया था. कंगना रनौत ने मामला दर्ज होने के बाद कंगना एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं. कंगना ने लिखा है, "बॉलीवुड, जो ड्रग्स, शोषण, नेपोटिज़्म और जिहाद का गटर है, बजाय इसे साफ़ करने के #BollywoodStrikesBack जैसे हैशटैग का इस्तेमाल किया जा रहा है. मैं तो कहती हूं कि मुझ पर भी केस कर दो. जब तक मैं ज़िंदा हूं, तब तक मैं तुम सभी की असलियत सामने लाती रहूंगी."

उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा, 'बड़े सितारे ना केवल महिलाओं पर आपत्ति जताते हैं बल्कि युवा लड़कियों का शोषण भी करते हैं, वे सुशांत सिंह राजपूत जैसे युवा सितारों को उभरने नहीं देते हैं। वे 50 साल की उम्र में स्कूल किड्स का किरदार निभाना चाहते हैं, अगर उनके सामने कुछ गलत भी हो रहा हो तो भी वे किसी के लिए स्टैंड नहीं लेते हैं।' कंगना ने अपनी मिसाल देते हुए लिखा- मैं कई सालों से बॉलीवुड में शोषण और उत्पीड़न की शिकायत कर रही हूं। आज उसी कारण एक कलाकार की मृत्यु हो गयी। अगर सुशांत की मृत्यु के बहाने बॉलीवुड का गटर साफ़ हो रहा है, तो इनको इतनी तकलीफ़ क्यों हो रही है? इसका भी सारा हिसाब है मेरे पास।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it