जेम्स बांड की भूमिका निभाने वाले कलाकार सान कोनरी का निधन

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
जेम्स बांड की भूमिका निभाने वाले कलाकार सान कोनरी का निधन

जेम्स बांड की भूमिका निभाने वाले एक्टर सान कोनरी का आज नब्बे साल की उम्र में निधन हो गया - उन्होंने जेम्स बांड सीरिज में लगातर कई फिल्मो में भूमिका निभाई है और वे इस भूमिका में कमाल के लगते थे -

उन्होंने इस कल्पित पात्र को पर्दे पर साकार कर दिया था - उनकी कुछ यादगार फिल्मों में डॉ नो, १९६२ में आई थी जिससे इस यादगार पात्र की यात्रा शुरू हुई -

१९६३ में आई फिल्म फ्रॉम रसिया विथ लव भी इसी कड़ी की अगली फिल्म थी -

१९६४ में गोल्डफिंगर और १९६५ में आई थंडरबाल ने इस कड़ी को आगे बढाया -

यू ओनली लाइव ट्वाइस इस कड़ी में अंतिम थी पर ये सिलसिला चलता रहा और २4बांड फिल्म और छ अलग -अलग लोग इस भूमिका में नजर आये -

जल्द ही बांड सीरिज की २५ वी फिल्म आने वाली है -

Next Story
Share it