राजनीति में आने पर सोनाक्षी सिन्हा के ऊपर उठे कई सवाल!

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
राजनीति में आने पर सोनाक्षी सिन्हा के ऊपर उठे कई सवाल!



अभिनेत्रि सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवूड में अपनी एक अच्छी इमेज बना चुकी हैं। हाल ही में वे राजनीति में एंट्री लेने के चक्कर में चर्चें मॆं हैं। हालाकि इसपर अभिनेत्री ने स्पष्ट कहा हैं कि मेरे ऐसे कोई प्लान्स नहीं हैं। भाई लव सिन्हा की राजनीति में एंट्री पर सोनाक्षी ने कहा- मैं बहुत खुश हूँ कि लव ने ये स्टेप उठाया हैं। राजनीती में कब क्या चल रहा हैं इससे वो अच्छे से कनेक्टेड है और उसे पूरी जानकारी है। हाँ पर मैं ये जरूर कहना चाहती हूँ कि मैं अपने पापा-एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा, मां पूनम सिन्हा और भाई लव सिन्हा राजनीति फुल सपोर्ट करती हूँ। अभी मेरा राजनीती में आने का कोई इरादा नहीं हैं। जो सवाल उठ रहे हैं मेरे राजनीति में एंट्री लेने के वे अभी मैं ख़ारिज करना चाहती हूँ।

उन्होंने न्यूज़ चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहा कि मुझे राजनीति में आने का कोई इंटरेस्ट नहीं हैं मैं अपने भाई को ही ये स्टेप लेते देख बहुत खुश हूँ, और आशा करती हूँ कि आगे भी वे लोगों के हित में ही निर्णय ले। साथ ही उन्होंने अपने न्यूर ईयर प्लान्स के बारे में बात करते हुए कहा कि आमतौर पर मैं ऑफ लेती हूँ। और न्यू ईयर पर काफी नई जगहों पर ट्रैवल करती हूँ। हालांकि, इस साल पता नहीं मैं ये कर पाऊंगी या नहीं। महामारी के कारण लंबे ब्रेक के बाद मैंने हाल ही में अपने डिजिटल प्रोजेक्ट के लिए शूट शुरू किया है। हो सकता है कि मैं कहीं जाऊं। हाल ही में वे अपनी फिल्म द प्राइड ऑफ इंडिया में नज़र आएँगी। इस फिल्म में वे अजय देवगन और संजय दत्त मुख्य रोल में हैं। शरद केलकर, एम्मी विर्क और प्रणीता सुभाष जैसे सितारे भी इस फिल्म में अहम रोल में हैं।

अदिती गुप्ता

Next Story
Share it