बिग बॉस के प्रतियोगी अली-जैस्मिन के रिश्ते पर पवित्रा ने उठाया सवाल
छोटे परदे का सबसे चर्चित शो की एक्स कन्टिस्टन्ट पवित्रा पुनिया अभी हाल ही में शो से बाहर हुई हैं। घर में उनकी जर्नी काफी इंटरेस्टिंग रही। उन्होंने...
छोटे परदे का सबसे चर्चित शो की एक्स कन्टिस्टन्ट पवित्रा पुनिया अभी हाल ही में शो से बाहर हुई हैं। घर में उनकी जर्नी काफी इंटरेस्टिंग रही। उन्होंने...
छोटे परदे का सबसे चर्चित शो की एक्स कन्टिस्टन्ट पवित्रा पुनिया अभी हाल ही में शो से बाहर हुई हैं। घर में उनकी जर्नी काफी इंटरेस्टिंग रही। उन्होंने अपना स्टैंड लिया, टास्क अच्छे से परफॉर्म किए। शो में एजाज खान के साथ उनका काफी अच्छा बॉन्ड देखा गया था। शुरूवाती दौर में अली की एंट्री के साथ उनका काफी अच्छा बॉन्ड देखा गया था वही अली की दोस्त जैस्मिन भसीन संग उनके रिलेशन अच्छे नहीं रहे। अब जब वो घर में नहीं हैं, उन्होंने जैस्मिन भसीन के रियल फेस और अली संग उनकी फ्रेंडशिप को लेकर बातें की हैं। उन्होंने जैस्मिन और अली की जोड़ी को मदारी और जमूरे की जोड़ी बताया है। ''मदारी और जमूरे के जोड़ी है"टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में पवित्रा ने कहा, 'जैस्मिन का जो भी हम देख रहे हैं वो उसकी रियल पर्सनालिटी है। जब मैं घर पर थी तब भी जैस्मिन ऐसी ही हरकतें करती थी। तभी जब सीनियर्स ने मुझे जैस्मिन को जज करने के लिए कहा था, मैं जैस्मिन को चालू बताया था। मैंने सही अनुमान लगाया था। मैं पहले दिन से उस दिन का इंतजार कर रही थी जब वो अपना रियल साइड दिखाए। उन्होंने कहा वे एक नंबर की फेक हैं। उनका खूद का कोई स्टैंड नहीं हैं। और अली के आने के बाद वे उसके दवाब में गेम खेलते हैं। ये बात तो मैंने अक्सर कहा कि वो ऐड़ा बनकर पेड़ा खाती है। थैंकफुली उसका रियल चेहरा बाहर आया. वो टॉप 4 में रहना डिजर्व नहीं करती। मुझे लगता है कि निक्की टॉप 4 में डिजर्व करती है। कम से कम वो लड़की अपना गेम तो खेल रही।
यहाँ तक की मैं उनकी दोस्ती के पीछे की वास्तविकता को उजागर कर सकती थी और वे कैसे गेम खेल रहे थे। मैं उसके चेहरे पर ये कहने की हिम्मत रखती हूँ कि अगर आप मेरे दोस्त थे तो आपने पहले दिन ये क्यों नहीं कहा जब आपने एंट्री ली और अब आप ऐसा क्यों कह रहे हैं। मेरा मानना हैं कि जैस्मिन शो में रहने के योग्य नहीं हैं। और खास तौर पर टॉप 4 में रहने के योग्य नहीं हैं।
अदिती गुप्ता