करन जोहर ने एनसीबी के समन का दिया मुँह तोड़ जवाब
इन दिनों ड्रग्स को लेकर बॉलीवुड में काफी उठा-पटक चल रही है। इस मामले को लेकर NCB की कार्रवाई महीनों से लगातार जारी है। वहीं अब करण जौहर ने भी इस मामले...

इन दिनों ड्रग्स को लेकर बॉलीवुड में काफी उठा-पटक चल रही है। इस मामले को लेकर NCB की कार्रवाई महीनों से लगातार जारी है। वहीं अब करण जौहर ने भी इस मामले...
इन दिनों ड्रग्स को लेकर बॉलीवुड में काफी उठा-पटक चल रही है। इस मामले को लेकर NCB की कार्रवाई महीनों से लगातार जारी है। वहीं अब करण जौहर ने भी इस मामले में NCB को जवाब दे दिया है। क्योंकि हाल ही में एनसीबी ने मशहूर निर्माता- निर्देशक करण जौहर को भी समन भेजा था। गुरुवार को करण के लिए एनसीबी ने एक समन जारी किया था। इस समन को जारी करने का मकसद करण जौहर की एक पार्टी जो साल 2019 में हुई थी उसकी डिटेल्स और जानकारी जानना था। खबरों की माने तो इस पार्टी में बॉलीवुड के कई अभिनेता और अभिनेत्रियां शामिल हुए थे। लेकिन सुनने में आया हैं कि अब करण ने भी इस पार्टी की डिटेल्स NCB को दे दी हैं।
सूत्रों की माने तो करण जौहर ने अपने वकील और स्टाफ की मदद से एक लैटर और पेनड्राइव एनसीबी के दफ्तर में जमा करवा दिया है। हालांकि करण जौहर ने पार्टी से जुड़ी क्या क्या डिटेल्स भेजी हैं इस बारे में तो अब तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। शायद इसका खुलासा कुछ समय बाद होगा। अब तक कई सितारों के ऊपर शिकंजा कसा जा चुका है। जिनमें अर्जुन रामपाल, उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला, दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह, रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक चक्रवर्ती, सारा अली खान, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया का नाम शामिल है। इसके अलावा अब भी लगातार एनसीबी की कार्रवाई चल ही रही है।
अदिती गुप्ता





