मनु और राखी की औकात की लड़ाई में कूदे राखी के पति! बोले- मैं छह बिलियन का मालिक हूँ
छोटे पर्दे का सबसे चर्चित शो बिग बॉस 14 में पुराने सीजनस के सदस्यों के एंट्री लेते ही घर माहौल बदल गया है। अगर बात करें राखी सावंत की तो उनके घर में...


छोटे पर्दे का सबसे चर्चित शो बिग बॉस 14 में पुराने सीजनस के सदस्यों के एंट्री लेते ही घर माहौल बदल गया है। अगर बात करें राखी सावंत की तो उनके घर में...
छोटे पर्दे का सबसे चर्चित शो बिग बॉस 14 में पुराने सीजनस के सदस्यों के एंट्री लेते ही घर माहौल बदल गया है। अगर बात करें राखी सावंत की तो उनके घर में एंट्री लेते ही माहौल और बदल गया हैं। घर में कदम रखते ही राखी ने सबको एंटरटेन करना शुरू कर दिया है। लेकिन इस बीच कई लोगों के साथ उनका झगड़ा भी हो रहा है। बीते दिनों एक ऐपिसोड के दौरान मनु पंजाबी ने राखी की औकात को लेकर कुछ कह दिया था। इस बात को लेकर राखी के पति थोड़ा गरम हुए और जवाब देते हुए बोले कि मनु का सालभर का टर्न ओवर 1.3 मिलियन अमरीकी डॉलर का है जबकि मैं छह बिलियन का मालिक हूँ। इस बात की शुरूवात कुछ और ही हैं दरसल शो में राखी ने कहा था निक्की तंबोली और मनु पंजाबी के बीच रोमांस चल रहा है। इस बात को लेकर घर में काफी बहस हुई। इस बात को लेकर काफी बहस हुई और गुस्से में मनु ने राखी को बोला तुम्हारी औकत क्या है। इस बात राखी के पति रितेश ने निक्की तंबोली और मनु पंजाबी को जवाब देते हुए कहा कि राखी एक ग्लोबल स्टार हैं। रितेश ने ये बात एक न्यूज़ पोर्टल को बताई। उन्होंने पोर्टल में बात करते हुए कहा कि निक्की ने अभी सिर्फ तीन दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम किया है। और उन्होंने 2019 में अपना करियर शुरू किया है जबकि राखी का अनुभव उनसे कहीं ज्यादा है। उन्हें राखी का विकीपीडिया पेज पढ़ लेना चाहिए। राखी सिर्फ मशहूर ही नहीं है बल्कि वह पूरी दुनिया में लोग उन्हें जानते हैं।
मनु को भी करारा जबाब देते हुए कहा हैं कि उनकी खुद की क्या औकात हैं। रितेश ने कहा कि उनका टर्न ओवर 1.3 मिलियन अमरीकी डॉलर का है जबकि मैं छह बिलियन का मालिक हूँ। और राखी ने मुझसे शादी की है। किसी भी इंसान की औकात उसके पैसों नहीं बल्कि उसके व्यवहार से होती है। ये तो हम सभी जानते हैं कि राखी सावंत ने कुछ समय पहले चुप चाप शादी कर ली थी। लेकिन इतने दिनों के बाद भी उनके पति को अभी किसी ने नहीं देखा हैं। वह लाइम लाइट से बहुत दूर रहते हैं। राखी के कहना हैं कि वे एक बहुत बड़े बिज़नेस मैन हैं।
अदिती गुप्ता