बिग बॉस घर में एंट्री लेते ही भाजपा नेता सोनाली फोगाट फूट-फूटकर रोईं

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
बिग बॉस घर में एंट्री लेते ही भाजपा नेता सोनाली फोगाट फूट-फूटकर रोईं


छोटे पर्दे का रियलिटी शो बिग बॉस 14 का जहां इस सीजन के बीच में ही फिनाले किया जा रहा था। वहीं अब घर में नए लोगों को एंट्री मिल रही हैं। हाल ही में घर में विकास गुप्ता को वापस लाया गया। उनके बाद ही घर में हरियाणा की मशहूर टिक टॉक स्टार रहीं और अब भाजपा नेता सोनाली फोगाट ने एंट्री ली है।उन्होंने इस शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली है। इसमें सबसे अज़ीब बात ये हैं कि वे घर में आते ही फूट फूटकर रोती हुई नजर आई हैं। जिसकी अब सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। उनके रोने की वजह उनके पति दिवंगत हैं। जिनको याद करते हुए उन्होंने अपनी आँखों से आंसू गिराय। वे राहुल वैद्य को बताती हैं कि उनके पति हर काम में उनका कितना समर्थन करते थे। सोनाली फोगाट के अनुसार उनके पति ने अभिनय से लेकर राजनीति में सक्रिय होने तक उनकी काफी मदद की।

वे कहती हैं कि मैं एक रूढ़िवादी परिवार से संबंध रखती हूं, जहां महिलाओं को घर से बाहर नहीं जाने दिया जाता है। साथ ही वे केहती हैं कि पति के गुजर जाने के बाद मैं कई सालों तक बहुत रोई थी। मैं इतना रोई कि मेरी आंखों की रोशनी प्रभावित होने लगी थी। मैं कोई भी काम लगातार नहीं कर पाती थी, लेकिन फिर मेरी सास ने मुझे प्रोत्साहित किया और मुझे एक बार फिर से राजनीति में कदम रखने को कहा। जिसके बाद मैंने एक बार फिर राजनीति में अपने कदम रखे। राजनीति में आने का एक मुख्य कारण मेरे पति भी हैं। क्योंकि वे भी यही चाहते थे।' सोनाली फोगाट ने आगे रोते हुए कहती हैं कि 'उनके गुजरने के बाद मुझे रात को सोए काफी समय हो गया था। अभी भी फार्म पर जाती हूँ तो कमरे, बेड से उतरने का मन नहीं करता। अब मैं उनके सपने पूरे कर रही हूं।' सोनाली फोगाट यह बातें कहती हुई रोती रहती हैं। वहीं बिग बॉस 14 के घर में मौजूद राहुल के अलावा जैस्मीन और अली गोनी उन्हें चुप करवाने की कोशिश करते हैं।

अदिती गुप्ता

Next Story
Share it