शहनाज गिल भी शामिल हुईं इन एक्ट्रेस की लिस्ट में, पहनी ली ऐसी ड्रेस जिसकी कीमत सुन नही होगा यकीन

  • whatsapp
  • Telegram
शहनाज गिल भी शामिल हुईं इन एक्ट्रेस की लिस्ट में, पहनी ली ऐसी ड्रेस जिसकी कीमत सुन नही होगा यकीन
X


बिग बॉस 13 की मशहूर प्लेयर शहनाज गिल आज कल बहुत सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में शहनाज को उनकी एल्बम में सिद्धार्थ के साथ देखा गया हैं। जो की एक सुपर हिट एल्बम हुआ हैं। और अगर बात करें उनके लुक की तो उन्होंने इतने कम समय में अपने लुक में बदलाव कर लिया हैं। जिसको देख उनके फैंस हैरान हो गए हैं। वहीं उनका ग्लैमरस अंदाज भी फैंस को खूब पसंद आता है। पिछले दिनों सलमान के शो पर पहुंची शहनाज ने जहां अपने क्यूट लुक से एक बार फिर सबका दिल जीता। वहीं इंस्टाग्राम पर साझा उनकी नई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। हाल ही में वायरल हुई तस्वीरों में शहनाज एंब्रायडरी की फूलों वाली ड्रेस को पहने दिख रही हैं। जिसकी नूडल्स स्ट्राईप और गहरी वी नेकलाइन इसे ग्लैमरस बनाने के लिए काफी है। वहीं इस ड्रेस के साथ ही शहनाज का मेकअप भी काफी इंप्रेसिव था। शहनाज का ये लुक दर्शकों को बेहद अच्छा लगा हैं।

अगर बात करें इस ड्रेस के डिज़ाइनर की तो इस स्टनिंग ड्रेस को मशहूर डिजाइनर रॉकी एस ने डिजाइन किया है। जिसकी कीमत भी खास हैं। एक वेबसाइट के मुताबिक रॉकी की सिग्नेचर स्टाइल इस हैंड एंब्रायडरी वाली ड्रेस की कीमत है करीब 97, 199 रुपये। जिसे सुन शहनाज के प्रशंसक भी हैरान है। असल में बात हैरानी की इसलिये हैं क्योंकि अभी तक शहनाज को इतनी महंगी ड्रेस पहने नहीं देखा गया है। रही बात दर्शकों से तारीफ पाने की तो वे अक्सर अक्सर अपने कपड़ों के चुनाव से प्रशंसकों की तारीफ बटोरती हैं। बिग बॉस 14 के वीकेंड के वार पर सलमान खान के सामने पहुंची शहनाज ने पीले रंग की टुले ड्रेस पहन रखी थी। उस ड्रेस को भी उनके फैंस ने काफी तारीफ़ की हैं।

अदिती गुप्ता

Next Story
Share it