विद्या बालन की शार्ट फिल्म 'नत्खत्' पहुँँची ऑस्कर की रेस में!

  • whatsapp
  • Telegram
विद्या बालन की शार्ट फिल्म नत्खत् पहुँँची ऑस्कर की रेस में!


अगर हम बात करें बीते साल की तो फिल्म इंडस्ट्री के लिए बीता साल बिल्क़ुल भी अच्छा नहीं रहा हैं। लेकिन इस साल की शुरुआत में ही फिल्म इंडस्ट्री के लिए अच्छी साबित हो रही है। पहले साउथ इंडियन फिल्म 'मास्टर' को धमाकेदार ओपनिंग मिली और वहीं दूसरी तरफ विद्या बालन की शॉर्ट फिल्म 'नटखट' एकेडमी अवॉर्ड्स 2021 की रेस में शामिल हो गई है। इस बात को लेकर विद्या ने खुशी जताई है। फिल्म को ऑस्कर की रेस में देख कर विद्या बालन बोली बीता साल जो इतना मुश्किल रहा, उसमें हमारी फिल्म का ऑस्कर के लिए क्वालिफाई करना बहुत अच्छा लगा। यह फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है। आपको बता दें कि विद्या इस फिल्म में एक्ट्रेस होने के साथ-साथ इसकी निर्माता भी हैं।

अंतरराष्ट्रिय फिल्म समारोह में फिल्म की कई वर्चुअल स्क्रीनिंग की जा चुकी है। इस शार्ट फिल्म को बेस्ट ऑफ इंडिया शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में नटखट को विजेता घोषित किया गया था। इसके साथ ही ये फिल्म जर्मन स्टार ऑफ इंडिया अवॉर्ड भी जीत चुकी है। साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल ऑरलैंडो और मेलबर्न में इंडियन फिल्म फेस्टिवल जैसे बड़े मंचों पर ये फिल्म दिखाई जा चुकी है। अगर बात करें फिल्म में उनके किरदार की तो इस फिल्म में उन्होंने एक घरेलू महिला का किरदार निभाया है। जिस घर में वह रहती हैं वहां सिर्फ पुरुषों की बात मानी जाती है। विद्या का ध्यान अपने बेटे पर जाता है जो पितृसत्तामक सोच पर चलने लगता है। महिलाओं के प्रति उसका नजरिया दुराचार हो जाता है। इसमे आप को माँ और बेटे का एक खूबसूरत रिश्ता देखने को मिलेगा। विद्या की इस फिल्म का काफी सराहा जा रहा है। 33 मिनट की ये फिल्म इस वक्त खूब चर्चा में है।

अदिती गुप्ता

Next Story
Share it