मधुर भंडारकर की 'इंडिया लॉकडाउन' का निर्माण शुरू
नई दिल्ली [भारत], 23 जनवरी (एएनआई): सच्ची घटनाओं से प्रेरित, बॉलीवुड निर्देशक मधुर भंडारकर अपनी नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में भंडारकर भारत में...


नई दिल्ली [भारत], 23 जनवरी (एएनआई): सच्ची घटनाओं से प्रेरित, बॉलीवुड निर्देशक मधुर भंडारकर अपनी नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में भंडारकर भारत में...
नई दिल्ली [भारत], 23 जनवरी (एएनआई): सच्ची घटनाओं से प्रेरित, बॉलीवुड निर्देशक मधुर भंडारकर अपनी नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में भंडारकर भारत में लॉकडाउन की कहानी दिखाएंगे। दरअसल यह फिल्म हर आम इंसान से जुड़ी हुई है, जिसने लॉकडाउन में बिताए हुए पलों को महसूस किया है। भंडारकर की इस फिल्म का नाम 'इंडिया लॉकडाउन' (India Lockdown) है। मधुर भंडारकर लंबे समय बाद कोई फिल्म लेकर आ रहे हैं। ऐसे में यह भी उम्मीद की जा रही है कि इस फिल्म के जरिए मधुर भंडारकर शानदार वापसी करने जा रहे हैं।
उन्होंने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी |
MADHUR BHANDARKAR STARTS SHOOT... #MadhurBhandarkar commences shoot of his next venture #IndiaLockdown... Mahurat ceremony held prior to the shoot, which was attended by Pradeep Jain and Pranav Jain, who produce the film along with Madhur. pic.twitter.com/6wyIU2R1Fp
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 23, 2021
फिल्म की आधिकारिक घोषणा पिछले साल दिसंबर में की गई थी |निर्देशक मधुर भंडारकर ने फिल्म का पहला पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि 'फिल्म 'इंडिया लॉकडाउन' (India Lockdown) अगले सप्ताह से फ्लोर पर जाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. यह एक टीजर पोस्टर है |फिल्म में प्रतीक बब्बर, श्वेता बसु प्रसाद, अहाना कुमरा, प्रकाश बेलावडी मुख्य भूमिका में है। गौरतलब है कि सत्य घटना पर आधारित इस फिल्म में यह सामाजिक ड्रामा फिल्म भावनात्मक, मानसिक और वित्तीय व्यवधान के ईद-गिर्द घूमेगी। फिल्म में जरीन शिहाब और अयेशा अमीन भी प्रमुख भूमिका में है।