ट्वीटर ने डिलीट किये कंगना के ट्वीट्स, अभद्र भाषा का दिया हवाला
बॉलीवुड में पंगा गर्ल के नाम से मशहूर कंगना रणौत हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती है। बीते महीनों से चल रहे किसान आंदोलन पर भी कंगना ने अपनी राय...


बॉलीवुड में पंगा गर्ल के नाम से मशहूर कंगना रणौत हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती है। बीते महीनों से चल रहे किसान आंदोलन पर भी कंगना ने अपनी राय...
बॉलीवुड में पंगा गर्ल के नाम से मशहूर कंगना रणौत हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती है। बीते महीनों से चल रहे किसान आंदोलन पर भी कंगना ने अपनी राय निडरता से रखी, पहले वे इसको लेकर जाने माने सिंगर दिलजीत दोसांझ से भिड़ी उसके बाद वे भोजपुरी अभिनेता और सिंगर केसारी लाल से भी भिड़ती नज़र आई। लेकिन हाल ही में उन्होंने हॉलिवुड पर भी अपना निशाना लगाना शुरू कर दिया है। जिसके बाद से कुछ ट्वीट्स को ट्विटर ने अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। इसे लेकर ट्विटर का कहना है कि उन्होंने अपने पोस्ट्स में अभद्र भाषा को लेकर बने नियमों का उल्लंघन किया था। अभिनेत्री के दो ट्वीट को पिछले दो घंटों में हटाया गया है।
इन ट्वीट्स के हटने का मुख्य कारण ये है कि सरकार ने ट्वीटर को अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले ट्वीट्स को हटाने की अपील की थी। साथ ही उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा था कि अगर उन्होंने ऐसा न किया तो ट्वीटर पर ही कारवाही की जाएगी। जिसके बाद से ही ट्वीटर ने कंगना ही नहीं बल्कि कई लोगों के ट्वीट्स को डिलीट किया है। आप को बता दे की ट्वीटर ने यह कदम ऐसे समय पर उठाया है जब कंगना ने हॉलीवुड पॉप स्टार रिहाना के ट्वीट का जवाब देते हुए उनपर पलटवार किया था। रिहाना ने सिंघु सीमा पर चल रहे किसान आंदोलन पर हाल ही में ट्वीट किया था।
अदिती गुप्ता