सलमान खान को हिरण शिकार मामाले में हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
सलमान खान को हिरण शिकार मामाले में हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत


बॉलीवुड के किंग सलमान खान ने काला हिरण शिकार मामले में सरकार ने बड़ी राहत दी है। सलमान खान को राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर मुख्यपीठ से बड़ी राहत मिली है। सलमान खान को अब ज़िला अदालत में व्यक्तिगत रूप से नहीं पेश होना पड़ेगा।

वे अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 437 ए के मुचलते पर पेश हो सकेंगे। सलमान खान के अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत ने जोधपुर जिला अदालत द्वारा अभिनेता को व्यक्तिगत रूप से पेश होकर सीआरपीसी की धारा 437 ए के तहत बेल बॉन्ड भरने के आदेश पिछले साल 14 सितंबर 2020 को दिए थे।

बता दें कि इस मामले में 16 जनवरी 2021 को अदालत में सुनवाई हुई थी, जिसमें अभिनेता को 6 फरवरी के दिन व्यक्तिगत रूप से पेश होकर बेल बॉन्ड भरने के आदेश दिए गए थे। आप को बता दे की सलमान खान ने उन्हें सुनाई गई पांच साल की सजा को चुनौती दे रखी है। वहीं, आर्म्स एक्ट के मामले में कोर्ट ने सलमान को बरी कर दिया था।

अदिती गुप्ता

Next Story
Share it