दशहरे पर जलवा दिखाएगी रणबीर कपूर और अनिल कपूर की फिल्म 'एनीमल'
इन दिनों बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में खूब चर्चा में हैं। वहीं इस बीच रणबीर कपूर और अनिल कपूर की आने वाली फिल्म जबरदस्त सुर्खियों में आ गई है। हाल ही में...


इन दिनों बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में खूब चर्चा में हैं। वहीं इस बीच रणबीर कपूर और अनिल कपूर की आने वाली फिल्म जबरदस्त सुर्खियों में आ गई है। हाल ही में...
इन दिनों बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में खूब चर्चा में हैं। वहीं इस बीच रणबीर कपूर और अनिल कपूर की आने वाली फिल्म जबरदस्त सुर्खियों में आ गई है। हाल ही में इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। जिसका नाम 'एनीमल' है। जिसके बाद अनिल कपूर ने इस फिल्म के बारे में ट्वीट करते हुए बताया है कि ये फिल्म 2022 में रिलीज होगी। अनिल कपूर ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा "एनिमल दशहरा 2022 पर रिलीज होगी। इस फिल्म में अनिल कपूर और परिणीति खास किरदार में नजर आएंगे। दोनों के किरदारों की डिटेल्स अब सामने आ गई हैं।
ANIMAL Coming Dussehra 2022!#RanbirKapoor @ParineetiChopra @thedeol
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) March 1, 2021
Directed by @imvangasandeep
Animal is produced by #BhushanKumar @VangaPranay @MuradKhetani #KrishanKumar#TSeriesFilms @VangaPictures @Cine1Studios @TSeries pic.twitter.com/HuSEzAyndT
बता दें कि भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी-सीरीज़, प्रणय रेड्डी वांगा की भद्रकाली पिक्चर्स और मुराद खेतानी की सिने स्टूडियोज़ इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। ये साइको थ्रिलर फिल्म है, जो पिता और बेटे के रिश्ते पर आधारित होगी। हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स में इसे गैंगस्टर ड्रामा फिल्म भी बताया जा रहा है। खास बात यह है कि इस फिल्म को 'कबीर सिंह' फेम डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित कर रहे हैं।
अराधना मौर्या