अक्षय कुमार ने शेयर किया तड़प का पोस्टर : अहान शेट्टी डेब्यू के लिए तैयार
अहान शेट्टी सुनील शेट्टी के बेटे अपनी अपकमिंग फिल्म तड़प के जरिए डेब्यू करने को तैयार हैं. अहान फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे हैं और साथ में तारा...


अहान शेट्टी सुनील शेट्टी के बेटे अपनी अपकमिंग फिल्म तड़प के जरिए डेब्यू करने को तैयार हैं. अहान फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे हैं और साथ में तारा...
अहान शेट्टी सुनील शेट्टी के बेटे अपनी अपकमिंग फिल्म तड़प के जरिए डेब्यू करने को तैयार हैं. अहान फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे हैं और साथ में तारा सुतारिया भी है |
अक्षय कुमार ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "एंग्री यंग मैन लुक में गजब ढा रहे हो हो. बड़े पर्दे पर इस फिल्म को देखने के लिए एक्साइटेड हूं. 24 सितंबर को रिलीज होने जा रही फिल्म तड़प के लिए मेरी शुभकामनाएं और प्यार.
Totally nailed the angry young man look here, looking forward to watching you on the big screen. Sending all my love and best wishes for #Tadap, in cinemas on 24th September.#AhanShetty @TaraSutaria @MilanLuthria @WardaNadiadwala @NGEMovies @foxstarhindi pic.twitter.com/bfCBdtvR77
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 2, 2021
ये फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई तेलुगू फिल्म RX 100 का रीमेक है.ये फिल्म एक्शन और रोमांच से भरपूर लव स्टोरी है जिसका निर्देशन मिलन लूथरिया ने किया है. तड़प में अहान और तारा लीड रोल में दिखाई पड़ेंगे. तड़प में अहान ने अपने किरदार की लिए काफी मेहनत की है और देखना होगा कि क्या पिता सुनील की तरह उनका ये..मॉचो अंदाज दर्शकों को पसंद आएगा?