मलयालम सिनेमा के दिग्गज स्क्रीनप्ले राइटर और अभिनेता मडंपू कुंजुकुट्टन का हुआ निधन
मशहूर स्क्रीनप्ले राइटर और अभिनेता मडंपू कुंजुकुट्टन (Madampu Kunjukuttan) का कोरोना के चलते निधन हो गया है। वे 81 साल के थे। बता दे उनका त्रिसूर के...


मशहूर स्क्रीनप्ले राइटर और अभिनेता मडंपू कुंजुकुट्टन (Madampu Kunjukuttan) का कोरोना के चलते निधन हो गया है। वे 81 साल के थे। बता दे उनका त्रिसूर के...
- Story Tags
- mandapu kuzikuttan
- Malayalam cinema
मशहूर स्क्रीनप्ले राइटर और अभिनेता मडंपू कुंजुकुट्टन (Madampu Kunjukuttan) का कोरोना के चलते निधन हो गया है। वे 81 साल के थे। बता दे उनका त्रिसूर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था।
हाल ही में वे कोरोना संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद उन्हें तेज बुखार आया जब उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया। लेकिन अफ़सोस इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया, और अपने पीछे अब अपनी दो बेटियों- जेसिना और हसीना को छोड़ गए हैं।
दरअसल कुछ साल पहले ही उनकी पत्नी का निधन हो गया था। मडंपू का असली नाम मडंपू संकरन नामबूथिरी (Madampu Sankaran Namboothiri) है। उनका जन्म 1941 में हुआ था। 'करुणम' फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट स्क्रिप्ट का नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है. ये फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी।
बता दे इस फिल्म में उन्होंने अभिनय भी किया था। इसके अलावा उन्हें अशदोद इंटरनेशनल फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट स्क्रीनप्ले के लिए भी नवाजा जा चुका है। आपको बता दें कि मडंपू संस्कृत के बड़े जानकार थे। रिपोर्ट्स के अनुसार वो एक मंदिर के महंत भी रह चुके हैं और संस्कृत के गुरू भी थे।
बता दे उन्होंने काफी साल पहले ऑल इंडिया रेडियो के लिए भी काम किया है।
अदिती गुप्ता