भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने वैक्सीन के स्लॉट ना मिलने पर जताई नाराजगी

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
भोजपुरी एक्ट्रेस रानी  चटर्जी ने वैक्सीन के स्लॉट ना मिलने पर जताई नाराजगी

देशभर में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। पूरा देश इससे लड़ने की कोशिश कर रहा है। दिन प्रतिदिन बढ़ते मामले इस बात का संकेत देते हैं की महामारी ने अपने पैर पूरी तरह पसार लिए हैं।

जिससे बचने के लिए बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी सिनेमा तक के सितारें कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आ रहे हैं और लगातार अपने फैंस से वैक्सीन लगवाने का आग्रह भी कर रहे हैं। लेकिन इस बीच अब भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रानी चटर्जी ने कोरोना महामारी से गंभीर हो रही स्थिति पर अपनी राय रखी है।

साथ ही उन्होंने वैक्सीन के लिए स्लॉट ना मिलने पर भी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा कि 'जब से कोरोना महामारी की दूसरी लहर आई है, तभी से पूरे देश में कोहराम मच गया है। इस बार हम ऐसे-ऐसे लोगों को दुनिया छोड़कर जाते देख रहे हैं कि खुद को डर लगना शुरू हो गया है और देश में भी डर का माहौल बना हुआ है।'

इतना कह कर भी रानी शांत नहीं हुई उन्होंने आगे कहा कि 'एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ मैं इस देश की एक नागरिक भी हूं तो मेरे मन में भी आम लोगों की तरह ही कई सारे सवाल उठ रहे हैं।

अभी कुछ दिनों पहले मैं यह सोच रही थी कि कोरोना का आतंक तो पिछले एक साल से ज्यादा वक्त से चल रहा है, लेकिन फिर अचानक ऐसा क्या हो गया इस बार कुछ ही दिनों के अंदर स्थिति इतनी खराब हो गई की राज्य सरकारों से लेकर केन्द्र सरकार तक हर कोई बेबस दिख रहा है।'

वहीं वैक्सीन के स्लॉट को लेकर बात करते हुए रानी चटर्जी कहती हैं कि, 'मुझे अभी वैक्सीन लगवाने के लिए अपॉइंटमेंट नहीं मिला है। दूसरी बात की मेरे घर में सात-आठ लोग और हैं, जिनकी वैक्सीन मुझे करवानी है इसलिए जैसे ही मुझे अपॉइंटमेंट मिलेगा, मैं तुरंत जाकर वैक्सीन लगवाऊंगी।'

अदिती गुप्ता

Next Story
Share it