कोरोना काल में मदद के लिए आगे आए वांटेड के विलेन प्रकाश राज

  • whatsapp
  • Telegram
कोरोना काल में मदद के लिए आगे आए वांटेड के विलेन प्रकाश राज
X

देशभर में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। पूरा देश इससे लड़ने की कोशिश कर रहा है। हर दिन बढ़ते संक्रमण मामले इस बात का संकेत देते है कि कोरोना की इस लहर ने अपने पूरे पैर पसार लिए हैं।

बॉलीवुड हो या टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी कई बड़ी हस्तियां महामारी काल में पीड़ित और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आए आई हैं। इसमें अब एक नाम और बढ़ गया है। बड़े पर्दे पर पत्थर दिल विलेन का किरदार निभाने वाले कई अभिनेता असल जिंदगी में हीरो की भूमिका निभा रहे हैं।

लोकप्रिय अभिनेता प्रकाश राज भी भलाई के काम में किसी से पीछे नहीं हैं। पिछले साल भी लॉकडाउन के दौरान उन्होंने जरूरतमंदों की मदद की थी और यह सिलसिला महामारी की दूसरी लहर में भी जारी है।

बता दे उन्होंने ट्वीट कर कुछ तस्वीरें शेयर की और बताया कि वह कैसे कोरोना काल में लोगों की मदद कर रहे हैं। प्रकाश राज ने बताया कि कोरोना संकट में एसटीएस फाउंडेशन के जरिए सफाईकर्मियों और दिहाड़ी मजदूरों तक भोजन पहुंचाया जा रहा है।

उन्होंने ट्वीट में लिखा, हम पड़ोसियों तक पहुंच रहे हैं, एसटीएस फाउंडेशन के माध्यम से इस लॉकडाउन में फंसे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को भोजन किट और पका हुआ भोजन देकर सशक्त बनाया जा रहा है। आप भी अपने आसपास ऐसे ही लोगों की मदद कीजिए।

इस ट्वीट के बाद इस पर कई लोगों ने अपना रिएक्शन दिया है, यूजर्स ने उनके इस काम की प्रशंसा की है। एक यूजर ने लिखा, 'जब आप पूरे मन से कोई काम करते हैं तो उसका रिजल्ट भी अच्छा ही आता है। जब आप किसी काम को नफरत से करते हैं, तो वही बात वापस आती है। अच्छे कामी की हम हमेशा प्रशंसा करेंगे।'

अदिती गुप्ता

Next Story
Share it