इंडियन आइडल' के विजेता अभिजीत सावंत ने शो पर निकाली भड़ास, कही ये बात......
सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12 शुरू होने के बाद से ही विवादों में है. कभी सवाई भाट को लेकर बोले गए झूठ तो कभी किशोर कुमार के गानों को लेकर उठे...


सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12 शुरू होने के बाद से ही विवादों में है. कभी सवाई भाट को लेकर बोले गए झूठ तो कभी किशोर कुमार के गानों को लेकर उठे...
सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12 शुरू होने के बाद से ही विवादों में है. कभी सवाई भाट को लेकर बोले गए झूठ तो कभी किशोर कुमार के गानों को लेकर उठे विवादों ने शो के फैंस को दुखी किया है.
साथ ही शो के कंटेस्टेंट्स पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल के फेक लव एंगल पर भी लोगों में गुस्सा रहा. अब ऐसे में इंडियन आइडल 1 के विनर अभिजीत सावंत का बयान लोगों को हैरान कर रहा है.
अभिजीत सावंत ने 'इंडियन आइडल 12' को लेकर बड़ा बयान दिया है. अभिजीत ने शो के मेकर्स की पोल खोलकर रख दी है. अभिजीत सावंत ने साफ तौर पर कहा, 'आजकल मेकर्स कंटेस्टेंट्स के टैलेंट में दिलच्सपी न लेकर उनकी गरीबी में दिलच्सपी दिखाते हैं.
उन्हें ये जानने में रुचि है कि कंटेस्टेंट जूते पॉलिश कर पाता है या नहीं? या वो कितना गरीब है और उसकी जिंदगी कितनी ट्रेजडी से भरी हुई है.'
उन्होंने आगे कहा यहां कंटेस्टेंट्स की दर्द भरी कहानियों को भुनाया जाता है. लव इंट्रेस्ट वाली बातें परोसी जाती हैं. ये सारी बाते कंटेस्टेंट्स पर छोड़ देनी चाहिए, वे अगर सहज महसूस करते हैं को इस बारे में बातें साझा कर सकते हैं.'
अभिजीत ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा, 'मैं एक बार सीजन के दौरान लिरिक्स भूल गया था. मैंने गाना बीच में ही छोड़ दिया था. ऐसे में वहां मौजूद जज ने मुझे फिर से गाने का मौका दिया था. अगर यही आज होता तो बिल्कुल टीवी ड्रामे के स्टाइल में बिजली चमकती और कई तरह के इफेक्ट के साथ दिखाया जाता.'
अराधना मौर्या