कमाल का सिद्धांत है आमिर खान का हम आजाद के माँ बाप के रूप में साथ पर पति और पत्नी के रूप में दूर
हम साथ साथ है पर हम दूर -दूर है ये है कमाल आमिर खान का | जनाब कहते है कि तलाक हो गया पर हम अब भी दोस्त है और आजाद के माता -पिता के रूप में साथ साथ है...
हम साथ साथ है पर हम दूर -दूर है ये है कमाल आमिर खान का | जनाब कहते है कि तलाक हो गया पर हम अब भी दोस्त है और आजाद के माता -पिता के रूप में साथ साथ है...
हम साथ साथ है पर हम दूर -दूर है ये है कमाल आमिर खान का | जनाब कहते है कि तलाक हो गया पर हम अब भी दोस्त है और आजाद के माता -पिता के रूप में साथ साथ है | अरे भाई जब इतना साथ -साथ है तो तलाक क्यों लिया | इसके पीछे की वजह कुछ और ही है |
अब आमिर जैसे लोग आजाद ख्याल के है और उन्होंने आजाद को पैदा भी किया है तो पत्नी से आजाद होने से उनको कौन रोक सकता है | अब ये तो अच्छी बात है की तलाक दे रहे है नही तो उनके पास ये भी चॉइस थी की दूसरी को ले आये और पहली भी रहे |
पर आमिर खान उन घटियाँ लोगो की तरह थोड़े है जो अपनी वर्तमान पत्नी के होते किसी और को घर में ले आये | वो बाकायदा तलाक देकर दोस्त बना कर रखते है | इसी लिए तो उनको बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्ट कहा जाता है | हर काम कानून के हिसाब से जो उनको कही भी गलत साबित न करे |
पर समाज के लोगो का क्या , कुछ भी बोलते रहते है | अब कोई कह रहा है कि वो तीसरी शादी करेंगे पर भाई उन्हें तो एक साथ चार करने की इजाजत है | कितना अच्छा आदमी है कि एक समय में सिर्फ एक से ही शादी करता है - अब इसमें भी लोगो को आपत्ति है तो आमिर क्या करे |
अब दिल बेचारा , दिल मांगे मोर तो इसमें आमिर की क्या गलती है | हमारा समाज खड़ा हो जाता है हर बात में लगान वसूलने | अब भाई मंगल पाण्डेय जैसा तो वो बन नही सकते | तैमुर भी सैफ ने पेटेंट करवा लिया है | तो उनके पास अब क्या बचा | अब औरंगजेब तो नही बन सकते सलीम बन गये तो जाने क्यों जनता का दिल चाहता है उनको इश्क से रोक देना |
अब कयामत से कयामत तक तो रुक नही सकते थे , जवानी उनकी ढल जाती तो लिपस्टिक अंडर माई बुर्का ही लगाना पड़ता | अब वो जानी गद्दार तो नही है वो धूम मचाने वाले है तो मचा दी धूम | अब बोलो बापू सेहत के लिए हानिकारक है | बाप और बेटी का रिश्ता भी तो कयामत तक होता है | बस इन्तजार करो ....





