मंच पर छलके धीरज धूपर के आंसू!

  • whatsapp
  • Telegram
मंच पर छलके धीरज धूपर के आंसू!
X


ज़ी रिश्ते अवॉर्ड्स का इस साल का समारोह बहुत भव्य होगा, जिसमें दर्शकों और उनके पसंदीदा किरदारों के बीच गहरे रिश्तों का जश्न मनाया जाएगा। साथ ही रिश्तों के एक शानदार त्यौहार के जरिए उस खास रिश्ते को भी सेलिब्रेट किया जाएगा, जो ज़ी टीवी का अपने दर्शकों के साथ है। रिश्तों के इस त्यौहार के दौरान सबसे खास पलों में से एक तब आया, जब करण और प्रीता यानी धीरज धूपर और श्रद्धा आर्य ने 'जो हाल दिल का' गाने पर दुपट्टे के साथ एक रोमांटिक परफॉर्मेंस दी! करण और प्रीता को इस एपिसोड के दौरान एक टास्क दिया गया, जिसमें उन्हें दुपट्टे को प्रॉप के रूप में इस्तेमाल करते हुए परफॉर्म करना था।


शो के होस्ट अर्जुन बिजलानी और रित्विक धनजानी ने धीरज धूपर और श्रद्धा आर्य को एक दूसरे को एकटक देखने की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का चैलेंज दिया! यह ऑन-स्क्रीन जोड़ी आपस में मुकाबला करती नजर आई कि कौन पहले पलक झपकाता है और यह गेम हारता है। यह वाकई बहुत कड़ा संघर्ष था, जहां करण की आंखों से आंसू निकल आए, लेकिन फिर भी वो प्रीता की आंखों में देखते रहे। ज़ी रिश्ते अवॉर्ड्स और इसका रोमांचक कर्टन रेज़र रविवार 13 फरवरी को ज़ी टीवी पर ऑनएयर किया जायेगा।

Next Story
Share it