मंत्रमुग्ध हो गईं रवीना टंडन

  • whatsapp
  • Telegram
मंत्रमुग्ध हो गईं रवीना टंडन
X

मोस्ट पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा में कल यानि इस शनिवार दर्शकों को एक ट्रीट मिलने वाली है, जहां 'टॉप 8 कंटेस्टेंट्स स्पेशल' एपिसोड के दौरान दिलकश अभिनेत्री रवीना टंडन खास मेहमान बनकर इस शो में आएंगी। गौरतलब है कि सारेगामापा शो शनिवार और रविवार रात नौ बजे ज़ी टीवी पर प्रसारित है। शो में 'एलो जी सनम हम आ गए' और 'कितना हसीन चेहरा' जैसे गानों पर शरद की प्रस्तुति देखकर रवीना मंत्रमुग्ध हो गईं। हालांकि इसके बाद जो हुआ, उसकी किसी को उम्मीद नहीं थी! पिछले हफ्ते की तरह एक बार फिर शरद को अपनी रहस्यमयी प्रेमिका से एक खत मिला, जिसमें उन्हें अनोखा काम करने को कहा गया। इस बार उन्हें रवीना के साथ उसी अंदाज में पेश आना था, जिस तरह आमिर ने उन्हें फिल्म अंदाज़ अपना अपना के गाने 'एलो जी सनम हम आ गए' में मनाया था, जब वो नाराज हो जाती हैं। शरद ने आमिर बनकर ऐसी परफॉर्मेंस दी कि सभी हैरान रह गए, लेकिन इतना ही नहीं! रवीना भी पुरानी यादों में लौट गईं और उन्होंने बताया कि किस तरह अंदाज़ अपना अपना की शूटिंग के दौरान आमिर ने उनसे एक मजेदार शरारत की थी और किस तरह उन्होंने इसका जवाब दिया था।

Next Story
Share it